बॉलीवुड में कई तरह की फिल्में बनाई जाती है जो हर विषयो पर आधारित होती है इसी बीच कुछ धार्मिक फिल्में भी बनाई जाती है जिनमे धर्म की जानकारी और भगवान का महत्व दिखाया जाता है। आज हम शिवरात्रि के मौके पर बताने जा रहे है बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिसमे शिव शंकर जी की महिमा का बखूबी बखान किया गया है जिससे आप अपने भोलेनाथ को और करीब से जान सकते है तो आज चलिये जानते है बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिसमे शिव जी के महत्व को दिखाया गया हैं।
केदारनाथ
दिवंगत अभिनेता और सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान द्वारा अभिनीत इस फ़िल्म का डायरेक्शन बेहद शानदार है। उत्तराखंड की वादियों में फिल्माये गए इस फ़िल्म में सारा अली खान ने जहा पंडित की बेटी का किरदार निभाया था तो वही सुशांत सिंह राजपूत ने एक मुस्लिम का किरदार निभाया और दोनों की प्रेम कहानी को इस फ़िल्म में दिखाया गया है। इस फ़िल्म को केदारनाथ त्रासदी के ऊपर फिल्माया गया है इस फ़िल्म का गाना नमो नमो शंकर बहुत ही सुपरहिट है और इस फ़िल्म को परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है।
शिवाय
बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन खुद महाकाल शिव के बहुत बड़े भक्त है उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र किया है। अजय देवगन अभिनीत इस फ़िल्म का गाना “बोलो हर हर” हर किसी की जुबान पर आज भी मौजूद होता है। यह फ़िल्म अजय देवगन और उसकी किडनैप हुई बेटी के ऊपर बनी है जिसमे अजय देवगन ने शिवाय की भूमिका निभाई है। इस फ़िल्म का टाइटल सांग सभी धार्मिक कार्यो में बजाया जाता है।
बाहुबली
हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली में प्रभास के शिवलिंग उठाने वाले उस सीन को भला कौन शिव भक्त भूल सकता है जब गंगा जल से अभिषेक करने के लिए प्रभास ने शिवलिंग को ही उठा के भगीरथ नदी में शिवलिंग को रख दिया था। इस फ़िल्म में बाहुबली प्रभास को शिव जी के ही अवतार में दिखाया गया था जो धर्म की रक्षा के लिए आये थे। इस फ़िल्म के गाना “कौन है वो कौन है” में कैलाश खेर ने अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया और लोगो को इसकी धुन पर झूमने को मजबूर कर दिया।
इन फिल्मों को देख कर आप अपने परिवार के साथ शिवरात्रि का आनंद उठा सकते है और आप शिव के प्रति और भी समर्पित हो जाएंगे।