बॉलीवुड में अगर किसी सेलिब्रिटी का क्रेज़ सबसे ज्यादा है तो वह है दबंग खान यानी कि सलमान खान। बॉलीवुड में यह माना जाता है कि सलमान खान आपके सपोर्ट में है तो आपका भविष्य सुनहरा है वही सलमान खान से आपने गलती से भी पंगा ले लिया फिर तो आपकी खैर नही। बहरहाल ये तो बात हुई सलमान खान के स्टारडम की अब बात करते है सलमान खान के ऑफिशियल कामो की तो अभी हाल ही में सलमान ने बिग बॉस की शूटिंग कम्पलीट की है और अब वह निकलने वाले है अपने दबंग टूर पर जहा पर दुबई में हर साल भारत की पॉपुलर हस्तियां शामिल होती है और स्टेज पर अपनी अदाओं के जलवे को बिखेरते है। हालांकि 2020 के बाद इसको कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर से सलमान खान निकल पड़े है दबंग रीलोड में।
दबंग टूर होने वाला है स्पेशल नजर आएंगी दिशा पाटनी से लेकर ये अभिनेत्री
हर साल दुबई में होने वाला दबंग टूर इस बार काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से यह स्टेज परफॉर्मेंस ठंडे बस्ते में चला गया था लेकिन अब एक बार फिर से दबंग खान अपने साथी कलाकारों के साथ दबंग टूर रीलोडेड पर परफॉर्मेंस करने के लिए तैयार है और इस बार उनके साथ कुछ नई अभिनेत्रियों ने भी एंट्री की है आइये जानते है इस बार सलमान खान के दबंग टूर की स्टारकास्ट के बारे में।
बॉलीवुड से लेकर साउथ की ये हीरोइन होंगी शामिल
सलमान खान का क्रेज पूरी दुनिया के सर पर चढ़ के बोलता है और इसकी वजह है उनका स्टारडम और उनकी पॉपुलैरिटी। उनका क्रेज सिर्फ बॉलीवुड ही नही बल्कि साउथ की तरफ़ भी बहुत ज्यादा है तभी तो उनके साथ काम करने के लिए साउथ की कई हीरोइने लाइन में लगी हुई है। बात करे सलमान खान के दबंग टूर के स्टार्स की लिस्ट तो इसमें सलमान खान की हिट फिल्म दबंग में उनकी पत्नी का रोल निभा रही सोनाक्षी सिन्हा होंगी।इसके अलावे सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष भी शामिल है। छोटे पर्दे के एंकर मनीष पॉल और फेमस रैप सिंगर गुरु रंधावा की भी एंट्री इस टूर के लिए हुई है लेकिन जो दो नाम हम आपको बताने जा रहे है वह पहली बार इस टूर पर जा रही है और हमें उम्मीद है कि ये दोनों जब स्टेज पर परफॉर्मेंस देंगी तो धमाल मचा देंगी कौन है वो दोनों स्टार्स पढ़िये आगे।
दिशा पाटनी और पूजा हेगड़े पहली बार होंगी इस कॉन्सर्ट में शामिल
बॉलीवुड की नई सनसनी दिशा पाटनी और साउथ की ग्लैमरस अदाकारा पूजा हेगड़े पहली बार इस टूर पर शामिल होने जा रही है और इस समय इन दोनों का ही डंका पूरी दुनिया मे बज रहा है ऐसे में सलमान खान के साथ इन दोनों का परफॉर्मेंस एक ही स्टेज पर होना देखने लायक रहेगा। दिशा पाटनी और पूजा हेगड़े के शामिल होने के बाद इस दबंग टूर की चर्चा और भी बढ़ गयी है क्योंकि यह दोनों ही अभिनेत्री अभी की सबसे खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार हैं।