भारत और दुनिया में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज एक ऐसी कंपनी है जो हर साल अरबों रुपए का मुनाफा कमाती है। जिस तरह से मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है उसकी सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आते हैं। लेकिन आपको बता दें कि सिर्फ मुकेश अंबानी ने ही नहीं बल्कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने भी इस कंपनी के ऊपर इतनी मेहनत की थी जिसकी वजह से यह कंपनी शुरुआत से ही काफी फायदे में रही थी। आपको बता दें कि इसकी नीव किसी और ने नहीं बल्कि मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने रखी थी जिनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। आइए आपको बताते हैं कैसे धीरूभाई अंबानी ने अपनी मेहनत के दम पर इस साम्राज्य को खड़ा किया था जिसकी बदौलत आज अंबानी परिवार सबसे अमीर बन चुका है।
धीरूभाई अंबानी ने इस तरह से की थी व्यापार की शुरुआत

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी शुरुआत से व्यवसाय में रुचि रखने वाले शख्स थे। लेकिन घर की आर्थिक तंगी और अपनी आजीविका चलाने के लिए उन्होंने पेट्रोल पंप पर काम करना शुरू कर दिया था। उनकी मेहनत को देखकर पेट्रोल पंप का मालिक खुश हुआ था और वह उनकी सैलरी को बढ़ाने वाला था लेकिन दूसरे देश में काम कर रहे धीरूभाई अंबानी खुद का व्यापार करना चाहते थे। इसी वजह से वह तुरंत ही उस देश को छोड़कर वापस अपने गुजरात में आ गए जहां पर अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उन्होंने खुद की कंपनी की नींव डाली। आइए आपको बताते हैं कैसे इसकी शुरुआत एक 40 गज के ऑफिस से हुई थी जिसके बाद धीरूभाई अंबानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
धीरूभाई अंबानी ने 40 गज के ऑफिस से की थी शुरुआत

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस में सबसे पहले मसालों का व्यापार शुरु किया। विदेशों से मसालों का आयात निर्यात होने लगा जिसमें उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हुआ। इस काम के बाद धीरूभाई अंबानी कपड़ों के व्यापार में लग गए और उन्होंने प्लास्टिक के तिरपाल का व्यवसाय भी किया जो उस दौर में उन्हें अच्छा खासा मुनाफा दे गया। जैसे-जैसे उन्हें अपने व्यवसाय में फायदा हुआ वैसे वैसे वह लगातार अपने व्यवसाय कि सामग्रियों को बढ़ाते चले गए। धीरे-धीरे उन्होंने टेलीकॉम सेक्टर में भी अपने कदम जमा लिए और रिलायंस एक बड़ा ब्रांड बन गई। 40 गज के ऑफिस से शुरू हुआ यह ऑफिस आज बेहद बड़ा बन गया है जिसे देख कर सभी लोग यह कहते हैं कि धीरूभाई अंबानी ने अपने खून और पसीने की मेहनत से इसे खड़ा किया था जिसे मुकेश अंबानी आगे की तरफ ले जा रहे हैं।