हम में से हर कोई सपने देखता है और सपने का अर्थ कही ना कही हमारे जीवन से जुड़ा हुआ होता है ।आज के अर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है आपको उन सपनों के बारे में जिससे आपको मान सम्मान में वृद्धि होगी और धन का आगमन होगा आपके उपर।एक व्यक्ति औसतन 4 सपने एक रात में देखता है लेकिन उसे याद नही रख पाता तो चलिये आज ले चलते है आपको हम सपनो की दुनिया में जिसको अगर आपने देख लिया तो आपके भाग्य खुलने वाले है।
पैसा या रुपया
अगर आपने अपने सपने में खुद को रुपयों का लेनदेन करते देखा है या पैसो को देखा है तो यह सपना आपके लिए बेहद शुभ है और आपके घर जल्दी ही मा लक्ष्मी दस्तक देने वाली है।
मधुमक्खी का छत्ता
यदि सपने में आपने लाल मधुमखियों का छत्ता देखा है तो यह संकेत है कि जल्दी ही आप नए घर मे प्रवेश करने वाले है और आपके पास अथाह पैसे आने वाले है।
सफेद गाय
गाय को हिंदू धर्म मे माँ की उपाधि दी गई है और ऐसा पौराणिक काल से ही चला आ रहा है अगर आपको सपने में सफेद गौ माता दिखती है तो किसी अनजान तरीके से आपको धनराशि मिलने के पूरे संकेत है।
कछुआ देखना
कछुआ को हिदू धर्म मे सौभाग्य का प्रतीक माना गया है।व्यापार में बढ़ोतरी करने के लिए लोग शीशे के कछुए का प्रयोग करते है वही कुछ लोग इसकी अंगूठी धारण करते है तो अगर आपने सपने में कछुआ को देखा है तो यह आपकी मान सम्मान में वृद्धि होने का संकेत है और जल्दी ही आपके पास धन की वर्षा होने वाली है।
पूर्वजो को देखना
कई बार हम अपने सपने में ऐसे चेहरे देखते है जिनसे हम मिले नही होते है या नींद खुलते ही हमे उनकी शक्ल याद नहीं रहती यह हमारे पूर्वज आते है हमारे सपने में और हमे आशीर्वाद देते है तो यदि आपने देखा है अपने पूर्वजों का सपना तो आपका कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है और सुख एवं समृद्धि में बढ़ोतरी हो सकती है।
शिवलिंग देखना
भगवान शिव का प्रतीक होता है शिवलिंग और हम इन्हें पूजते भी है क्योंकि इनकी मनोकामना मात्र से ही जीवन के कष्ट दूर हो जाते है अब अगर आपने सपने में शिवलिंग को देख लिया है या आप इसकी आराधना कर रहे है सपने में तो बहूत जल्दी आप अमीर बनने वाले है और पैसो की बारिश होने वाली है आपके ऊपर।
गुरु को देखना
गुरु को हमारे सनातन संस्कृति में मा पिता से भी उपर का दर्जा दिया गया है ।माँ पिता के अलावे वह गुरु ही होते है जिनसे हम शिक्षा ग्रहण करते है तो अगर आपने सपने में अपने गुरु जी को देख लिया है तो समय आ गया है आपके वक़्त बदलने का ।आपको बहुत ही जल्द कही से बहुत बड़ी धनराशि के साथ मान और सम्मान भी मिलेगा।
स्वपन शास्त्रों के अनुसार उपर दिए गए सपने अगर कोई व्यक्ति ब्रह्ममुहूर्त में देखता है अथार्त सुबह 3 से 5 बजे के बीच तो उसके इस बात के संकेत बढ़ जाते है कि उसका यह सपना सच होगा और अगर उसने उपर दिए गए सपनो को देखा है तो जल्दी ही उस व्यक्ति के दिन बदलने वाले है और उसकी तरक्की होने वाली है तो अगर आपने भी इन सपनो को देखा है तो तैयार हो जाइए अपने आप को बदलने के लिए।