शाहरुख खान के फ़िल्म दिलवाले का एक बहुत ही जबरदस्त डायलॉग है”किस्मत बहुत ही खराब चीज है साली कभी भी पलट सकती है” और यह डायलॉग बॉलीवुड के पुराने अभिनेता फरदीन खान पर बिल्कुल फिट बैठती है।फरदीन खान 90s के जमाने मे एक बहुत ही हैंडसम और चॉकलेटी बॉय की इमेज के साथ बॉलीवुड में काम करने आये थे और उन्होंने सिर्फ कुछ फिल्मों में काम कर ने के बाद ही काफी प्रसिद्धि प्राप्त कर ली थी और इन्हें बॉलीवुड का आगामी स्टार समझा जाने लगा था लेकिन सफलता इन्हें रास नहीं आयी और इनके कुछ गलत फैसलों ने इनका करियर चौपट कर दिया।
आइये आगे पढ़ते ये फरदीन खान की वह गलतियां जिनसे हो गया उनका करियर तबाह:
सेट्स पर आने में करते थे देरी, करने लगे थे यह गलत काम
फरदीन खान महज आठ से दस फिल्मों के दौरान ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगे थे और लोग उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का आगामी सुपरस्टार मानने लगे थे और भला ऐसा हो भी क्यों नही उन्होंने चंद सालो में ही अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली थी लेकिन धीरे धीरे उनका स्टारडम उनके सर पर चढ़ने लगा था और वह कई सारी गलत आदतों के भी शिकार हो गए थे। उनके साथ काम करने वाले निर्देशकों की माने तो फरदीन खान के नखरे बहुत थे और वह अक्सर फ़िल्म सेट्स पर आने में काफी देर करते थे,इसके अलावे वह फ़िल्मो में अपनी मनपसंद हेरोइन की डिमांड करते थे जिस वजह से डायरेक्टर्स उनके नखरों से तंग आ चुके थे तो उन्होंने फरदीन को अपनी आगे आने वाली फिल्मों में लेने से इनकार कर दिया। बस यही से फरदीन खान का बुरा दौर शुरू हो गया और फिल्मों में काम न मिलने की वजह से उनके पास पैसो की तंगी हो गयी और उन्हें पैसो के लिए मोहताज होना पड़ा ।
मोटापा बनी बड़ी वजह, इस गलत आदत का शिकार हुए फरदीन खान
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता फिरोज़ खान के सुपुत्र फरदीन खान बॉलीवुड से बिल्कुल गायब हो चुके है। आखिरी बार उन्हें तस्वीरों में 2018 में देखा गया था जिसमे वो बिल्कुल भी पहचान में नही आ रहे थे ।90 के दशक के यह चॉकलेटी बॉय बिल्कुल मोटा नजर आ रहा था लेकिन यह शारीरिक मोटापा उनकी खुद की गलती के वजह से हुआ था क्योंकि उन्होंने अपने डाइट को कभी मेन्टेन नही रखा और जंक फूड की तलब के शिकार हो गए जिस वजह से वह अपनी चॉकलेटी बॉय वाली छवि बरकरार नही रख सके। उनके मोटापे की वजह से भी कई फ़िल्म डायरेक्टर्स ने उनसे दूरी बना ली। फ़िल्म में काम न मिलने की वजह से फरदीन खान की जमा पूंजी समाप्त हो गयी है और अब वह पाई पाई के लिए मोहताज है।
क्या फिल्मों में वापसी का प्रयास कर रहे फरदीन खान?
1999 में बतौर मेल बेस्ट एक्टर ऑन डेब्यू के खिताब से नवाजे जाने वाले फरदीन खान को 2020 में डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था जिससे यह कयास लगाए जाने लगे थे कि फरदीन खान फ़िल्मो में वापसी की कोशिश कर रहे है,अब देखना है कि यह चॉकलेटी बॉय वापसी कर पाता है या नही।