बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर जल्दी ही अपनी दूसरी शादी के बंधन में बंधने वाले है। वह आने वाले 21 फरवरी को अपनी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती को शादी में तब्दील करने जा रहे है और यह कोई और नही बल्कि पिछले तीन साल से उनकी गर्लफ्रैंड रही शिवानी दांडेकर है।बीते रात बुधवार को ही इन दोनों की हल्दी की रस्म की अदायगी हुई जिसमें कई नामी सितारों ने शिरकत की।
पीले रंग की साड़ी में दिखी शिवानी, वही फरहान दिखे इस ऑउटफिट में
अपने पिछले तीन साल के दोस्ती को शादी में बदलने को तैयार फरहान और शिवानी अपनी हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान बेहद खुश दिखें।इस रस्म में शिवानी दांडेकर जहा पीले साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी वही फरहान अख्तर ने काले रंग की शेरवानी पहन रखी थी इस हल्दी की रस्म अदायगी में शिवानी दांडेकर बहन भी आकर्षक लग रही थी उन्होंने पीले रंग की साड़ी के ऊपर एक मांग टीका भी पहन रखा था।
कई सितारे हुए शामिल, 21 फरवरी को है शादी
फ़िल्म निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर अपनी दूसरी शादी को तैयार है और बुधवार को उनके घर पर उनकी गर्लफ्रैंड के साथ हल्दी की रस्म अदायगी हुई जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की ।इस रस्म अदायगी में फरहान ने ग्रैंड पार्टी दी थी जिस वजह से काफी संख्या में लोग वह पहुचे थे इनमें से कुछ नामी सितारों ने तो रात वही पर गुजारी ।फिल्मी सितारो में वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ,अमृता अरोड़ा और रिया चक्रवर्ती भी नजर आयी ।अमृता अरोड़ा और फरहान अख्तर अच्छे दोस्त बताये जाते है है अमृता ने इस रस्म में ट्रेडिशनल नही बल्कि कैजुअल लुक को तरजीह दी और वह शॉर्ट्स में नजर आयी।
पहली पत्नी को तलाक देकर 21 फरवरी को करेंगे फरहान अख्तर शादी
फरहान अख्तर आने वाले 21 फरवरी को अपनी दूसरी शादी करने जा रहे है ।अपनी पहली पत्नी अधुना बभनी अख्तर के साथ उन्होंने 2010 में शादी की थी जिनसे उनका रिश्ता पूरे सात साल तक चला।2010 से 2017 तक एक साथ रहे फरहान और अधुना ने इसके बाद अपने आपसी समझौते के बाद एक दूसरे को अलग कर लिया।उनकी पहली पत्नी अधुना से उनके दो बच्चे भी है जिनका नाम है अकीरा अख्तर और शाक्य अख्तर।उनके दोनों ही बच्चे अधुना के साथ मे है।फ़िल्म अभिनेता और निर्देशक अब अपनी 4 साल से चली आ रही दोस्ती को 21 फरवरी को शादी में तब्दील कर लेंगे और यह शादी वह करने वाले है शिवानी दांडेकर से।
2022 में आएगी फरहान की बस एक फ़िल्म
बीते साल पर्दे पर फरहान अख्तर की कोई भी फ़िल्म रिलीज नही हुई है लेकिन अपनी शादी के बाद वह फ़िल्म के निर्माण कार्यो में व्यस्त हो जाएंगे।उनकी आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करे तो वह कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म फ़ोन भूत में नजर आएंगे जिसमे उनके साथ रितेश देशमुख के भी होने के संकेत है ।