दक्षिण भारत की स्टार हीरोइन रश्मिका मंदाना आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक में एक साधारण परिवार में इनका जन्म हुआ था और किसी ने नहीं सोचा था कि यह बड़ी होकर भारत की नेशनल क्रश बनेंगी। सबसे कम उम्र में 100 करोड़ की रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम पर दर्ज है। रश्मिका मंदाना ने दक्षिण भारत के सिनेमा में अपना डेब्यू फिल्म “चालो” से किया था। पहले फिल्म में ही उनके अभिनय को देखकर कई निर्देशकों ने यह कह दिया था कि आने वाले समय में रश्मिका मंदाना बहुत बड़ी अभिनेत्री बनेंगी और उनकी यह बात सफल भी साबित हुई ।रश्मिका मंदाना ने बेहद कम समय में कई सुपरहिट फिल्में दी आइए आपको बताते हैं उनकी उस फिल्म के बारे में जिसकी वजह से रातों-रात रश्मिका भारत की नेशनल क्रश बन गई थी।
नॉनस्टॉप हिट फिल्मों का भंडार है रश्मिका के पास, गीता गोविंदम से हुई थी शुरुआत
भारत की नेशनल क्रश रह चुकी रश्मिका मंदाना को बेहतरीन फेस एक्सप्रेशन के लिए जाना जाता है 2018 में आई फ़िल्म गीता गोविंदा में विजय देवरकोंडा के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई। इस फिल्म के गाने में उनके दिए गए क्यूट एक्सप्रेशन की वजह से ही वह भारत की नेशनल क्रश बन गई। यह रश्मिका मंदाना के अदाकारी का ही जादू था जो गीता गोविंदा जैसे साधारण फिल्म को हिट करवाने में सफल रहा। गीता गोविंदा फ़िल्म तेलुगू सिनेमा के इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी और इसका श्रेय कहीं ना कहीं इस अभिनेत्री को ही जाता है। रश्मिका यही पर नही रुकी और 2018 में ही उन्होंने तीन और सुपरहिट फिल्म दक्षिण सिनेमा को दिए जिसके बाद वह घर घर में पहचानी जाने लगी।
2022 में बिखेर चुकी है पुष्पा में अपना जलवा, पार्ट 2 में भी आएंगी नजर
अभी हाल ही में रिलीज हुई दक्षिण भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक अल्लू अर्जुन के फिल्म पुष्पा में रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली का किरदार निभाया जो बहुत ही सुपर हिट साबित हुआ। इस फिल्म में भी रश्मिका मंदाना कि अदाकारी को खूब सराहना दी गई है। रश्मिका बेहद कम समय में अपनी इंडस्ट्री के सभी निर्देशकों की चहेती अभिनेत्री बन गई है अपने 26 जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने सभी फ़ैन्स और चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं उस मुकाम पर पहुंचाने में आप सभी का सहयोग है और मैं इसके लिए जिंदगी भर आपकी आभारी रहूंगी।