इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बहुत ही करारा झटका लगा है ।दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे शानदार लय में गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल अपनी टीम को बीच में छोड़कर अपने घर पहुंच चुके हैं । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे प्रमुख गेंदबाज हर्षल पटेल की छोटी बहन का अचानक ही निधन हो गया है जिसके बाद उन्होंने बायो बबल से खुद का नाम निकलवा लिया और अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं। हर्षल पटेल के जाने की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारा झटका लग सकता है।
आरसीबी के टीम का अहम हिस्सा है हर्षल पटेल, लग सकता है बड़ा झटका
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम बिल्कुल बदली बदली सी नजर आ रही है। अब तक चोकर्स का ठप्पा झेल रही आरसीबी फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती चार मुकाबलों में आरसीबी ने तीन मुकाबले जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बना रखी है लेकिन पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम को एक बहुत ही करारा झटका लगा है। दरअसल टीम के मुख्य गेंदबाज हर्षल पटेल बायो बबल को तोड़कर अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं। हर्षल पटेल की छोटी बहन का अकस्मात निधन हो गया है जिसके बाद वह टीम को छोड़कर घर के लिए रवाना हो चुके हैं।।
वापस लौटने के बाद झेलना होगा 3 दिनों का पृथकवास
इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आगे आने वाले मैचों में अपने मुख्य गेंदबाज हर्षल पटेल की सेवाएं नहीं मिलेगी। दरअसल हर्षल पटेल आईसीसी के बायो बबल के नियमों को तोड़कर अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं जहां उनकी छोटी बहन का अकस्मात निधन हुआ है ।बायो बबल तोड़ने के कारण हर्षल पटेल को 3 दिन के पृथक वास में रहना पड़ेगा जिस वजह से हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आगामी 2 मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे। हर्षल पटेल बहुत ही कम समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं आईपीएल 2022 में भी हर्षल पटेल लीडिंग विकेट टेकर में है ऐसे में आगे आने वाले मैचों में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हर्षल पटेल नहीं होंगे तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना यह है कि आरसीबी अपने इस मुख्य गेंदबाज के बिना आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है। हर्षल पटेल अपनी बहन के निधन के बाद आरसीबी के कैंप को छोड़कर जा चुके हैं।