भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग में बॉलीवुड सितारों का भी अहम योगदान रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज सितारे इस मौके पर भारत को अपना पूर्ण रूप से समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच कई ऐसे को स्टार भी रहे हैं जो एक दूसरे से ही लड़ बैठे हैं। कुछ उन्हीं कलाकारों में बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे का नाम शामिल होता है जो अपनी ही को स्टार मावरा होकेन को काफी भली-बुरी बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की इस अभिनेता ने मावरा के साथ में फिल्म सनम तेरी कसम में काम किया था और यह दोनों फिर से एक साथ काम करने वाले थे लेकिन अब चीजे पूरी तरह से बदल चुकी है।
मावरा होकेन ने भारत को कहा था कायर

पाकिस्तान के कई ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में आकर काम किया है और उन्हें यहां पर उचित सम्मान भी मिला है। कुछ उन्हीं अभिनेत्री में मावरा होकेन का भी नाम शामिल होता है। सनम तेरी कसम में काम करने के बाद इस अभिनेत्री को काफी फेम मिला था और लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे थे। यही नहीं फिल्म सनम तेरी कसम का दूसरा भाग जब बनने वाला था तब सबका यही कहना था कि इसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को इस फिल्म के दूसरे भाग में लेना चाहिए। लेकिन हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद मावरा ने भारत को कायर देश कहा। मावरा ने कहा कि भारत एक कायर देश है जो आधी रात को चुपके से वार करता है उनके इस बयान से भारतीय फैंस नाराज हो गए। सिर्फ इंडियन फैंस ही नहीं बल्कि उनके को स्टार हर्षवर्धन राणे ने भी अब उनकी बोलती बंद कर दी है।
हर्षवर्धन राणे ने कर दी बोलती बंद

हर्षवर्धन राणे वैसे तो मावरा के काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन उनकी नजर में देश से आगे कुछ भी नहीं है। यही कारण है कि जब मावरा ने भारत देश को कायर कहा तब हर्षवर्धन काफी ज्यादा नाराज हो गए। उन्होंने कहा है कि मैं सभी कलाकारों की इज्जत करता हूं चाहे वह कनाडा के हो या फिर मंगल ग्रह के हो लेकिन मैं ऐसे व्यक्ति को कभी माफ नहीं करूंगा जो मेरे देश के खिलाफ कुछ गलत बोलेगा। हर्षवर्धन के इस बयान को सुनने के बाद हर कोई उनकी खूब प्रशंसा कर रहा है और यह कह रहा है कि यह अभिनेता सच्चा देशभक्त है जो अपने देश के लिए अच्छी बातें बोल रहा है।