जन्माष्टमी पर यशोदा मां बनकर हेमा मालिनी ने जीत लिया सबका दिल, हेमा मालिनी का यशोदा रूप देख कर खुश हुए फैंस

हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री की उन हीरोइनों में से एक हैं जो उम्र ढलने के बाद भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। आपको बता दें कि आजकल की हीरोइन को लगता है कि वे छोटे कपड़े पहनकर सबका दिल जीत लेंगी, लेकिन हेमा मालिनी के साथ ऐसा नहीं है। यह खूबसूरत अभिनेत्री अभी भी अपनी सादगी और अपने संस्कारों से सबका दिल जीत लेती हैं, जिसका नज़ारा कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देखने को मिला। इस खूबसूरत अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बिल्कुल यशोदा मां की तरह तैयार होकर नजर आ रही हैं, जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं।

हेमा मालिनी ने शेयर किया नया वीडियो

जन्माष्टमी पर यशोदा मां बनकर हेमा मालिनी ने जीत लिया सबका दिल, हेमा मालिनी का यशोदा रूप देख कर खुश हुए फैंस

आजकल की हीरोइन जहां छोटे कपड़े पहनकर हुस्न की नुमाइश करने में व्यस्त हैं, वहीं हेमा मालिनी अभी भी अपने संस्कारी और शालीन अंदाज़ से दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने सभी चाहने वालों को बधाई दी है और उन्होंने अपना वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस अभिनेत्री ने बेबी पिंक रंग का लहंगा-चोली पहन रखा है और उसके साथ रानी रंग का दुपट्टा भी लिया हुआ है। माथे पर पट्टी, गले में फूल और मोतियों की माला और कानों में झुमके उनके सुहावने रूप को और भी निखार रहे हैं।

हेमा मालिनी की लोगों ने की तारीफ

जन्माष्टमी पर यशोदा मां बनकर हेमा मालिनी ने जीत लिया सबका दिल, हेमा मालिनी का यशोदा रूप देख कर खुश हुए फैंस

हेमा मालिनी के इस पारंपरिक अंदाज़ को जब फैंस ने देखा तो सबका यही कहना था कि हेमा वाकई यशोदा मां का साक्षात रूप लग रही हैं। इस वीडियो की शुरुआत में हेमा मालिनी ने “राधे-राधे” और “जय श्रीकृष्णा” कहकर अपने सभी फैंस को संबोधित किया और इसके बाद एक मंत्र का भी उच्चारण किया। उन्होंने अपने सभी बृजवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और अनंत शुभकामनाएँ दीं। इसी संस्कारी अंदाज़ को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 70 की उम्र पार करने के बाद भी हेमा मालिनी ने जिस तरीके से खुद को यशोदा मां के रूप में प्रस्तुत किया है, वह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।

About gyansankhya

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *