टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से एक है जिन्होंने बेहद कम समय मे अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बना ली है और ऐसा हुआ है उनका अपने काम के प्रति समर्पण और मेहनत के वजह से ।उन्हें आये हुए अभी बॉलीवुड में चंद साल ही हुए है और उन्होंने अपनी छवि को सबसे अलग बना लिया है और अपने दम पर हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते है।वेटरन अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने 2014 में फ़िल्म हीरोपंती से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और अपने डांस और बॉडी के वजह से कम समय मे ही डायरेक्टरो की पहली पसंद बन गए है।
सामने आया हीरोपंती 2 का पहला लुक और डेट
टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से एक्शन का तड़का लगाने आ रहे है।टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपने एक्शन फिल्म और बेहतरीन डांस करने के लिए जाने जाते है और उनकी फिल्मो में एक्शन और मसाला भरपूर होता है यह उन्होंने अपने पिछले फिल्मो में दिखाया है ।उनकी पिछली फिल्में बागी,बागी 2 और बागी 3 इस बात को दर्शाती है कि टाइगर श्रॉफ अपने कलाकारी में जान फूंक देते है और दर्शको को तालियां बजाने पर मजबूर कर देते है ।उनकी न्ई फ़िल्म के पोस्टर को देख कर फिर से कयास लगाये जा रहे है कि टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आने वाले है।इस फ़िल्म के पोस्टर में उनके साथ नई अभिनेत्री तारा सुतारिया उनके साथ दिख रही है और दोनों की जोड़ी बेहद कमाल की लग रही है।
पोस्टर के साथ किया वादा
टाइगर श्रॉफ ने अब तक जितनी भी फिल्में की है उनमें उन्होंने खुद की छवि एक एक्शन हीरो वाली बना ली है और उनकी आने वाली इस फ़िल्म के पोस्टर को देख कर भी ऐसा लग रहा है कि टाइगर श्रॉफ एक्शन अवतार में सामने आ रहे है।फ़िल्म के पोस्टर में टाइगर एक कार के बीचोबीच इंटेंस लुक में बैठे दिख रहे है एयर खूबसूरत अभिनेत्री तारा सुतारिया उनके बाई ओर उन्हें प्यार से देख रही है।फ़िल्म के बैकग्राउंड को देख के लग रहा जैसे अभी वहा बहुत जबरदस्त जंग छिड़ने वाली हो ।टाइगर श्रॉफ ने इस पोस्टर के साथ ही इस फ़िल्म के रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी ।
ईद 2022 पर रिलीज होगी टाइगर की यह फ़िल्म, साजिद को घाटे से उबार पाएगी यह फ़िल्म?
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी यह फ़िल्म इस साल 29 अप्रैल को ईद पर रिलीज होगी ।इस फ़िल्म से साजिद को बेहद उम्मीदें है क्योंकि उनकी हालिया रिलीज हुई फ़िल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गयी और मेकर्स को करीब 40 करोड़ का घाटा लगा है जिसके बाद उनकी उम्मीद अब टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन फिल्म से बढ़ गयी है।अहमद खान के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म टाइगर श्रॉफ की 2014 में आई डेब्यू फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है अब देखना है कि टाइगर श्रॉफ अपनी हीरोपंती इस ईद दिखा पाते है कि नही।