अपने मामा के नक़्शे कदम पर चल पड़े इमरान खान, शादी के 11 साल बाद लेंगे अपनी पत्नी से तलाक

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के भांजे इमरान खान अब आमिर खान के नक्शे पर चलने जा रहे हैं। आपको बता दें कि आमिर खान ने अपने जीवन में अभी तक 2 बार शादी की है और दोनों ही बार उन्होंने अपनी पत्नियों से तलाक ले लिया है और अब उनके भांजे इमरान खान भी उसी नक्शे कदम पर चल पड़े हैं।हाल ही में इमरान खान की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है कि वह अपने 11 साल से चले आ गए शादी के रिश्ते को तोड़ने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इमरान खान और अवंतिका ने करीब 3 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एक दूसरे के साथ शादी की थी लेकिन शादी के चंद सालों के बाद ही इन दोनों में अनबन शुरू हो गई थी यही नहीं अवंतिका पिछले 3 सालों से इमरान के साथ ना रहकर अपने माँ बाप के घर पर अपनी बेटी इमारा के साथ रह रही थी।

शादी के पहले हुआ था प्यार, यह बनी बड़ी वजह तलाक की

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान जो आमिर खान के भांजे हैं जल्दी ही वह अपनी पत्नी अवंतिका को तलाक देने वाले हैं ऐसा खुद उन्होंने अपने बयान में कहा। साल 2011 में अवंतिका के साथ शादी करने वाले इमरान खान और अवंतिका ने शादी के पहले 3 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था लेकिन शादी के बाद से ही इन दोनों के बीच तकरार बढ़ गई थी। इमरान और अवंतिका के अलगाव की वजह यह बताई जा रही है कि इमरान फिल्मों में सफल नहीं हुए जिसकी वजह वह अवंतिका को मानते थे जिस वजह से घर में हर रोज पारिवारिक कलह होती थी। इमरान की पत्नी अवंतिका पिछले 3 सालों से अपने मां पिता के घर पर रह रही थी लेकिन अब इन दोनों ने ऑफिशियल तरीके से एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है।

सफल नही रहा इमरान खान का फ़िल्मी करियर

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी कि आमिर खान के भांजे इमरान खान बॉलीवुड की फिल्मों में उतने सफल नहीं हो सके जिसकी उन्हें उम्मीद थी।सन 2008 में फ़िल्म “जाने तू या जाने ना” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले इमरान खान का करियर कभी ऊंचाई पर नहीं जा सका।बतौर अभिनेता उन्होंने आधा दर्जन से भी अधिक फिल्मों में काम किया लेकिन हर फिल्म में उन्हें साइड हीरो के रोल में लिया जाता था।फिलहाल इमरान खान फिल्म में अभिनेता के तौर पर नहीं बल्कि निर्देशक के रूप में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं और उंसके लिए उन्होंने एकता कपूर से मदद मांगी है।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.