भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में बढ़त बना ली।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला भारत के हित में रहा और लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पांचवी गेंद पर ही वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को पवेलियन में बिठा दिया। हालांकि उसके बाद कायल मयर्स और निकोलस पूरन ने संभल कर खेलते हुये पारी को 50 रनों के ऊपर ले गए। हालांकि मयर्स के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और उसने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 158 रनों का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए ।
छा गए भारतीय गेंदबाज, पहले ही मुकाबले में चमके रवि विश्नोई
टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी के फैसले को भुवनेश्वर कुमार ने सही साबित करते हुए पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज को आउट कर दिया। भारतीय टीम ने अपनी पारी में छह गेंदबाज़ों को मौका दिया और उनमें से 5 गेंदबाज़ों ने विकेट लिए। हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए जिस वजह से वह एक ही ओवर की गेंदबाजी कर सके। भारत की तरफ से रवि विश्नोई को अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला और पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 4 ओवरों में महज 17 रन बनाकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ,दीपक चाहर,और भुवनेश्वर कुमार को एक एक सफलता मिली और हर्षल पटेल ने भी शानदार 2 विकेट हासिल किया।
भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन, कप्तान रोहित ने दी आक्रामक शुरुआत
158 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में भारत ने शानदार शुरुआत की। भारत की नई सलामी जोड़ी ईशान किशन और रोहित शर्मा ने महज पांचवे ओवर में ही भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने महज 19 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 40 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 3 छक्के जड़े। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म यह भी जारी रहा और उन्होंने अपने बल्ले से फिर निराश किया लेकिन मध्यक्रम में सूर्यकुमार और वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 फरवरी को कोलकाता में ही भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेला जाएगा।