श्रीदेवी की लाडली जानवी कपूर ने साल 2018 में फिल्मों में कदम रखा है और कम समय में ही उन्होंने अपनी अदाओं का जो जलवा दिखाया है वह बेहद शानदार रहा है। अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली जानवी कपूर अब एक बार फिर से अपनी संस्कारी अदाओं को दिखाकर सबको दीवाना बना रही है। हाल ही में जानवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर सामने आया है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बड़े ही खूबसूरत अंदाज में ट्विनिंग करती हुई नजर आई हैं। इस मौके पर लोगों ने जब जानवी कपूर के संस्कारी अंदाज को देखा है, तो हर कोई उनके ऊपर फिदा हो चुका है।
जानवी ने संस्कारी अंदाज से जीता सबका दिल

जानवी कपूर वैसे तो ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में नजर आती हैं और उनकी मॉडल वाली छवि भी लोगों को खूब पसंद आती है, लेकिन फिल्मों के अनुसार जानवी अपना लुक बदलती रहती हैं। हाल ही में जब परम सुंदरी फिल्म का ट्रेलर आया है, तब इस मौके पर उनकी सादगी और खूबसूरती को लोग देखकर दंग रह गए हैं। वह बिल्कुल साउथ की बेटी की तरह नजर आ रही थीं, क्योंकि लाल साड़ी, बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगाकर वह बहुत ही कमाल की नजर आ रही थीं। लेकिन इन सब के बीच लोगों ने उन्हें देखकर सस्ती दीपिका पादुकोण भी कहना शुरू कर दिया है।
दीपिका पादुकोण से हो रही जानवी के लुक की तुलना

जानवी कपूर से खूबसूरत वैसे तो इस समय कोई नहीं है, लेकिन हाल ही में जब उनकी फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तो इसी मौके पर लोग उन्हें सस्ती दीपिका पादुकोण कह रहे हैं। दरअसल, यह फिल्म साउथ के परिवेश में बनी है और जानवी का पूरा लुक इसमें साउथ की लड़कियों जैसा ही है। ऐसे में लोगों को दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस याद आ गई है, जिसमें दीपिका का भी कुछ ऐसा ही लुक था। यही कारण है कि जानवी कपूर को इस फिल्म में देखने के बाद लोग उन्हें सस्ती दीपिका पादुकोण कहते नजर आ रहे हैं। लेकिन साथ में लोग उनकी खूबसूरती की भी तारीफ कर रहे हैं।