अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को हाल ही में 52 साल पूरे हो चुके हैं। साल 1973 में दोनों ही कपल ने एक-दूसरे के साथ शादी की थी। आजकल जहां बॉलीवुड के रिश्ते कागज की नाव की तरह तुरंत डूब जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ इन दोनों कपल ने हर कदम पर एक-दूसरे का साथ देकर यह साबित कर दिया है कि इनकी जोड़ी बेमिसाल है। हाल ही में जब इन दोनों को 52 साल पूरे हुए हैं, तब इस मौके पर जया बच्चन ने अपने पिता से जुड़ी हुआ एक ऐसी बात बताई है जिसे सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है।
जया बच्चन और अमिताभ की शादी को पूरे हुए 52 साल

जया बच्चन भले ही दूसरों पर जल्दी नाराज हो जाती हों, लेकिन अपने पति अमिताभ पर वह बहुत ही कम गुस्सा करती हैं। इसके अलावा, पिछले 52 सालों में इन दोनों ने जो उतार-चढ़ाव एक-दूसरे के साथ देखे हैं, वह बेहद शानदार रहे हैं। हाल ही में जया अपनी नातिन नव्या नंदा के एक पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं और यहीं पर उन्होंने बताया कि जब शादी संपन्न हुई, तब उनके ससुर हरिवंश राय बच्चन तो बेहद खुश थे, लेकिन उनके पिता ने उनसे ऐसी बात कह दी थी जिस पर वह हैरान रह गई थीं।
जया बच्चन के पिता नहीं थे शादी से खुश

जया बच्चन ने जब अमिताभ बच्चन से शादी की थी, तब हर कोई इस जोड़ी से खुश था, सिवाय दो लोगों के एक तो अभिनेत्री रेखा और दूसरे खुद जया बच्चन के पिता। जब शादी संपन्न होने के बाद हरिवंश राय बच्चन अपने समधी से गले मिलने लगे, तो समधी नाराज हो गए। जया बच्चन ने बताया कि उनके पिता ने गुस्से में कह दिया कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है, क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी को इस सोच के साथ पैदा नहीं किया था कि वह अमिताभ बच्चन से शादी करे। जया बच्चन का कहना था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह किसी बॉलीवुड अभिनेता से शादी करें। यही कारण है कि उन्होंने सबके सामने ही हंगामा करना शुरू कर दिया था।