बॉलीवुड के स्टार हीरो जॉन अब्राहम के लिए बीता हुआ साल लुछ खास नही रहा और उनकी फिल्म सत्यमेव जयते 3 बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और फिल्म के प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा इसके पहले भी साजिद की फिल्म मैं जब जॉन अब्राहम साथ थे तो उनकी वह फ़िल्म फ्लॉप हो गई आमतौर पर जॉन अब्राहम अपनी एक फिल्म के लिए ₹21 करोड़ का चार्ज करते हैं लेकिन साजिद की अपकमिंग मूवी जो कि कॉमेडी जॉनर की है उसके लिए जॉन अब्राहम ने अपनी फीस घटा दी है।जॉन अब्राहम की 2022 में सबसे पहली फ़िल्म जो रिलीज होने वाली है वो है अटैक पार्ट वन इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम एक सुपर सोल्डर की भूमिका में दिखेंगे जो दुश्मनों का सफाया कर के अपने देश की रक्षा करेगा इसमें उनके साथ खूबसूरत अदाकारा जैक़लीन फ़र्नान्डिस के अलावे साउथ की ग्लैमरस राकुल सिंह प्रीत भी नजर आएंगी फ़िल्म के डायरेक्टर है लक्ष्य चौधरी जो बॉलीवुड में अपनी देशभक्ति फिल्मे बनाने के लिए जाने जाते है ऐसे में इस फ़िल्म का इंतेजार सबको काफी लंबे समय से है।
21 करोड़ से घटाकर 18 करोड़ कर दी अपनी फीस
लगातार दो फिल्मो के फ्लॉप होने से साजिद को बहुत बड़ा झटका लगा और उनके घाटे को समझते हुए जॉन अब्राहम ने अपनी अगली फिल्म जो साजिद के साथ है उसमें अपनी फीस में कटौती कर ली 21 करोड़ की बजाए 18 करोड़ की मांग की है जॉन अब्राहम भी इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि कोरोना महामारी की दौड़ में उनकी मार्केट वैल्यू हर प्रोडक्शन हाउस नहीं संभाल सकता इसलिए इन सब को देखते हुए ही उन्होंने यह फैसला किया।बता दे दोस्तो की जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते की पहली फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसमे उन्होंने एक ऐसे आज़मी का किरदार निभाया था जो भ्र्ष्ट पुलिस के लोगो को मौत के घाट उतारता है इस फ़िल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने उनके भाई का किरदार निभाया था और आएशा शर्मा उनके गर्लफ्रैंड के रूप में दिखी थी लेकिन इसके उलट पार्ट 2 में जॉन अपेक्षाओं पर खरे नही उत्तर सके और फ़िल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही हालांकि जॉन ने यह स्पष्ट किया है कि उनकी फिल्म की यह फीस बस साजिद नाडियाडवाला के लिए काम की गई है उसके अलावे और किसी के लिए नही।
रितेश देशमुख के साथ आएंगे दूसरी बार नजर
साजिद के कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म में जॉन अब्राहम के साथ रितेश देशमुख भी नजर आएंगे माना जा रहा है कि यह फिल्म हाउसफुल काशी कौन होगा इसकी शूटिंग 25 मार्च से लंदन में शुरू होगी फिल्म के दूसरे स्टार्स की बात करें तो जॉनी लीवर जैकी श्रॉफ और जरीन खान इस फिल्म में नजर आ सकते हैं फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे साजिद नाडियावाला और डायरेक्टर रहेंगे अनीस बजमी जो अपने कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।जॉन अब्राहम की 2022 में 3 फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमे दो उनकी पुरानी फिल्मों का ही नया सीक्वल होगा
2022 में मचेगा जॉन का धमाल
भले ही जॉन के लिए 2021 बेहद खराब हुआ हो लेकिन 2022 में जॉन सुपरहिट होने वाले है उसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्में इनमें से प्रमुख है मोहित सूरी की सुपरहिट हुई फ़िल्म “एक विलन” जिसके सीक्वल में जॉन अब्राहम प्रमुख भूमिका में दिखने वाले है,इस फ़िल्म के रिलीज की तारीख 8 जुलाई है इसके बाद अगले ही महीने यानी कि अगस्त में जॉन अब्राहम पहली बार किंग खान यानी कि शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे इस फ़िल्म में इन दोनों के अलावे दीपिका पादुकोण भी होंगी ऐसे में इन फिल्मों से यही उम्मीद लगाई जा रही है कि जॉन भले ही 2021 में फ्लॉप रहे हो लेकिन 2022 में वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले है।