बीच मुकाबले में जॉस बटलर ने उतारी अपनी ऑरेंज कैप, थोड़ी देर बाद छक्का जड़ कर पहन लिया वापस

इंडियन प्रीमियर लीग में कई ऐसी घटनाएं होती है जो सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करती रहती है। कुछ ऐसा ही नजारा गुरूवार रात्रि को हुए मुकाबले में दिखा जहां गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने टकरा रही थी। दोनों ही टीमें इस समय जबरदस्त फॉर्म से गुजर रही थी और ऐसे में यह मुकाबला बेहद कांटेदार होने की उम्मीद थी। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान को मैच के पहले एक बहुत जबरदस्त झटका लगा जब टीम के मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट चोटिल हो गए और उन्हें बिना बोल्ट के मैदान में उतरना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात में हार्दिक पांड्या के शानदार 87 रनों की बदौलत 192 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस दौरान हमें मजेदार वाकया देखने को मिला जब हार्दिक पांड्या ने जैसे ही जॉस बटलर के टोटल रन को पीछे छोड़ा, जॉस बटलर ने हार्दिक के सम्मान में अपनी ऑरेंज कैप उतार लिया।

बटलर के बाद हार्दिक ने भी दिखाया सम्मान

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही और तूफानी फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर में पहली गेंद से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। बटलर ने अपना अर्धशतक 17 गेंदों में पूरा कर लिया और जिस तरह से जॉस बटलर ने पहले पारी में हार्दिक पांड्या के सम्मान में ऑरेंज कैप उतार लिया था, ठीक उसी तरह हार्दिक पांड्या ने अपना ऑरेंज कैप तब उतारा जब जॉस बटलर उनसे आगे निकल गए। जॉस बटलर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब राजस्थान वालों की जीत बेहद आसान नजर आ रही थी। सिर्फ चौथे ओवर में ही राजस्थान ने 50 के स्कोर को पार कर लिया लेकिन बटलर के आउट होते ही राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई।

लड़कर हारी राजस्थान

193 रनों के लक्ष्य में राजस्थान की शुरुआत बेहद शानदार रही और जॉस बटलर ने चौथे ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। हालांकि बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गवाची रहे और निर्धारित 20 ओवरों में 155 रनों पर सिमट गई टीम की तरफ से अपना पहला मैच खेल रहे दयाल ने शानदार 3 विकेट झटके। अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 87 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने एक एक महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया। इस जीत के साथ ही गुजरात अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ गई।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.