जूही चावला फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सदाबहार हीरोइन में से एक हैं। आज उनकी उम्र 50 के पार हो चुकी है, लेकिन उसके बाद भी उनकी सुंदरता पर लोग मोहित हो जाते हैं। आपको बता दें कि अक्सर जूही चावला को उनके पति के साथ जब लोग देखते हैं, तब दोनों की जोड़ी का मजाक बनाते हैं। साल 1995 में इन दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी की थी और उसके बाद से हर कदम पर इन दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया है। लेकिन हाल ही में अब जूही चावला के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि जब उनकी शादी जय मेहता से होने जा रही थी, तब वह बहुत ज्यादा दुखी थीं।
जूही चावला से शादी करने के लिए सलमान ने भेजा था रिश्ता

जूही चावला ने साल 1995 में जय मेहता के साथ शादी की थी। उस समय तक फिल्म इंडस्ट्री में जूही चावला एक बड़ा नाम बन चुकी थीं। उनकी खूबसूरती को देखकर ही सलमान खान उन पर फिदा हो गए थे और उन्होंने अपने पिता को जूही चावला के घर पर भेजा था, लेकिन जूही के पिता ने तब सलमान के साथ शादी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन जब 1995 में जय मेहता के साथ जूही की शादी की बात चली, तब जूही इस शादी से भी खुश नहीं थीं। आइए आपको बताते हैं आखिर जूही को किस बात का डर सताने लगा था।
जूही चावला को सता रहा था इस बात का डर

जूही चावला और जय मेहता की जोड़ी वैसे तो बेमिसाल है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जूही अपनी शादी के दौरान बहुत घबराई हुई थीं। खुद एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया कि जब जय मेहता के साथ उनकी शादी फिक्स हो गई, तब सबसे ज्यादा चिंता इस बात की थी कि उनका फिल्मी करियर खत्म हो जाएगा। यही नहीं, जूही ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी मां को खोया था, जिस बात को लेकर वह और भी ज्यादा उदास हुई थीं कि कहीं उनकी जिंदगी में सब कुछ बदल न जाए। यही कारण है कि वह किसी भी तरह से शादी से बचना चाहती थीं, लेकिन पति के रूप में जय मेहता एक अच्छे दोस्त की तरह मिले, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया।