बॉलीवुड में अजय देवगन और काजोल सबसे खूबसूरत कपल में से एक माने जाते हैं। इन दोनों की जोड़ी पिछले 24 सालों से बरकरार है और हर किसी का इन दोनों को देखकर यही कहना होता है कि यह दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हुए प्रतीत होते हैं। हर कदम पर अजय देवगन और काजोल ने एक दूसरे का साथ शानदार तरीके से दिया है। हाल फिलहाल में लेकिन अब यह कपल अपने निजी जीवन की वजह से चर्चाओं में आ गया है क्योंकि अजय देवगन के बारे में एक ऐसी जानकारी लोगों को लगी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आइए आपको बताते हैं अजय देवगन को आखिर किस वजह से एक बार काजोल की मां ने फटकार लगा दी थी जिसकी सच्चाई खुद उन्होंने सबको बताई है।
अजय देवगन और काजोल का रिश्ता है बेहद खूबसूरत
अजय देवगन और काजोल के ऊपर जब भी लोगों की नजर जाती है तब सबका इस मौके पर यही कहना होता है कि यह दोनों एक दूसरे के साथ बहुत प्यारे नजर आते हैं। लेकिन आपको बता दे की काजोल शुरू में अजय देवगन को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी और वह उनसे अपने फ्रेंड को डेट करने के लिए टिप्स लेती रहती थी। लेकिन आगे चलकर इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली थी। लेकिन शादी के 2 सालों के बाद ही काजोल की मां ने अजय देवगन को ऐसी फटकार लगाई थी जो अजय देवगन कभी भूल नहीं पाएंगे। आइए आपको बताते हैं काजोल की मां तनुजा ने आखिर किस वजह से अपने दामाद को फटकार लगाई थी जिसकी सच्चाई अब सबके सामने आ गई है।
अजय देवगन को इस वजह से पड़ी थी सासू मां की डांट
अजय देवगन वैसे तो बहुत सुलझे हुए इंसान माने जाते हैं और दूसरों के साथ बहुत सम्मान के साथ पेश आते हैं लेकिन अपनी सासू मां के साथ उन्होंने ऐसी गलती कर दी थी जो उन्हें बहुत महंगी पड़ गई थी। दरअसल एक शाम को जब अजय देवगन ने काजोल से बात करने के लिए फोन किया तब फोन उनकी सासू मां तनुजा ने उठाया था। तब अजय देवगन ने उनसे यह कहा कि क्या उनकी बात काजोल से हो सकती है। इस बात को सुनकर अजय देवगन की सासू मां बिल्कुल खुश नहीं हुई और उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि तुम्हारी शादी को 2 साल हो चुके हैं और आज तक तुमने मुझे मां या सासू मां कहकर नहीं पुकारा है। आइंदा से तुम मुझे इन बातों को कहकर संबोधित करना। अजय देवगन को भी तब अपनी गलती का एहसास हो गया और उसके बाद से उन्होंने कभी भी इस तरह की गलती नहीं की जिससे काजोल की मां नाराज हो।