बॉलीवुड अभिनेत्री और सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर ए लिस्ट एक्ट्रेस में शुमार की जाती है और इसकी वजह है उनकी शानदार अदाकारी। करीना कपूर अबतक अपने करियर में 100 से भीअधिक फिल्मो में काम कर चुकी हैं और बॉलीवुड में 100CR की सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाली एकलौती हीरोइन है। बड़े पर्दे की ए लिस्ट यह एक्ट्रेस बहुत जल्द ही छोटे पर्दे पर भी नजर आने वाली है जिस बात पर उनके फैंस बेहद खुश है और उन्हें मुबारक बाद दे रहे है।आगे जानिए किस चैनल पर प्रकाशित होगा यह शो और कौन से सीरियल में दिखेगी करीना कपूर।
कलर्स चैनल पर प्रकाशित होगा, इस रोल में दिखेंगी करीना
छोटे पर्दे के चैनल कलर्स अपने शो बिग बॉस के लिए मशहूर है और अब कलर्स ही एक और रियलिटी शो लेकर आने वाला है। कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है “सेजल और योहन के दिल के तार के पीछे छीपे है कई गहरे राज। क्या पूरी हो पाएगी एक स्पाई की लव स्टोरी?” इस तस्वीर को शेयर करते हुए कलर्स चैनल के मार्केटिंग हेड ने बताया कि हमे बेहद खुशी हो रही है कि हम एक बॉलीवुड की ए लिस्ट एक्ट्रेस को अपने साथ काम करने को राजी कर चुके है।
स्पाई के अवतार में दिखेंगी करीना कपूर?
इससे पहले की आप कुछ ज्यादा सोचने पर मजबूर हो हम आपको बता देते है कि कलर्स चैनल एक नई प्रेम कहानी लेकर आ रहा है जिस का नाम है स्पाई बहु। सीरियल के नाम से ही स्प्ष्ट है को यह फ़िल्म एक जासूस बहु को लेकर बनाई गई है जो दुश्मनों का सफाया करने के लिए उनके बीच घुल मिल जाती है लेकिन इस दौरान उसको एक लड़के से प्यार हो जाता है और कहानी इसी प्यार मोहब्बत के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी। स्पाई बहु के रोल में सना सैयद और सेहबन अजीम नजर आएंगे ।
स्पाई स्टोरी की कहानी नरेट करेगी करीना कपूर
इस सीरियल में करीना कपूर खान भी नजर आने वाली है एयर यह कलर्स चैनल की तरफ से कन्फर्म कर लिया गया है। कलर्स चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में बेबो यानी कि करीना कपूर खान अपने आवाज में इस प्रेम कहानी को सुनाती नजर आ रही है जिस बात से यह स्पष्ट हो जाता है कि इस सीरियल में करीना कपूर एक सूत्रधार की भूमिका निभाएंगी जो कहानी के पल पल हो रहे घटनाओ को प्रस्तुत करेंगी। कलर्स चैनल पर प्रकाशित होने वाला यह शो अगले महीने यानी कि मार्च से प्रसारित हो जाएगा जिसमे हम पहली बार करीना कपूर को छोटे पर्दे पर देखेंगे।