बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान और करीना की शादी काफी चर्चित शादियों में से एक रही थी। सैफ अली खान की करीना कपूर से शादी के पहले भी अमृता सिंह से शादी हो चुकी थी और अमृता सिंह से उनके 2 बच्चे भी है एक सारा अली खान और दूसरा इब्राहिम खान। वही करीना कपूर से शादी के बाद भी साई और करीना को दो बच्चे हुए है एक तो तैमूर जो पहले ही इंटरनेट पर सनसनी मचा चुका है लेकिन अब तैमूर का छोटा भाई भी आ गया है जो है तैमूर की तरह ही सुपर क्यूट।
करीना कपूर ने अभी हाल ही में एक तस्वीर साझा की है जिसमे सैफ अली खान के साथ सारा अली खान, तैमूर और इब्राहिम खान है वही सैफ और करीना का छोटा बेटा जेह भी वही पर मौजूद है। तैमूर को इब्राहिम खान ने अपने कंधे पर ले रखा है। यह जेह की पहली तस्वीर है जो उसके जन्म के बाद सामने आई है वही करीना कपूर इस फोटो में नदारद दिखी।
जहाँगीर के बर्थडे पर शेयर की करीना ने तस्वीर
सैफ अली खान और करीना कपूर के दूसरे बेटे जहाँगीर अली खान के एक वर्ष पूरे होने पर धूम धाम से जन्मदिन मनाया गया।जन्मदिन के मौके पर सैफ अली खान के पहली पत्नी से हुए दो बच्चे इब्राहिम और सारा मजूद रहे वही तैमूर के साथ क्यूट जहाँगीर अली खान की भी पहली तस्वीरें करीना ने साझा की। इस तस्वीर में पूरा परिवार एक साथ खुशनुमा माहौल में दिख रहा है और चारो भाई बहन एक दूसरे की कंपनी को खूब एन्जॉय कर रहे है।
डैशिंग लग रहे सैफ तो जहाँगीर दिखे सुपरक्यूट
इस तस्वीर में नवाब खान रेड टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम जीन्स के साथ चश्मे में बेहद डैशिंग लग रहे थे वही इब्राहिम खान ने ब्लैक टीशर्ट और डेनिम जीन्स पहन रखी थी। इन तस्वीरों के लिए वह पोज़ दे रही थी तो वही तस्वीर में नदारद दिखी करीना कपूर बालकनी से सबकी तस्वीर निकाल रही थी। इस तस्वीर में सारा अली खान ने जहाँगीर खान को अपने गोद मे ले रखा था और मुस्कुराते हुए तस्वीर खिंचवा रही थी वही जहाँगीर अपने बड़े भाई तैमूर को देख कर रोता हुआ नजर आ रहा था। इब्राहिम खान सारा अली के साथ ही में खड़े थे जहाँ उन्होंने कंधे पर अपने छोटे भाई तैमूर को ले रखा था और दोनों ही बेहद मस्ती भरे अंदाज़ में नजर आ रहे थे वही सैफ अली खान सबसे पीछे मुस्कुराते हुए खड़े थे। इन तस्वीरों को साझा करते हुए करीना कपूर ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा “One for the album” और इसके बाद उन्होंने दिल वाले इमोजी का प्रयोग किया। ठीक इन्ही तस्वीरों को बाद में सारा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसमें ये पांचों बेहद मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे है।