पूरे भारत में इन दिनों दक्षिण भारत की मशहूर फ़िल्म केजीएफ 2 धूम मचा रही है इस फिल्म में मेगास्टार यश नजर आए हैं जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में यश ने ऐसी अदाकारी दिखाई की उन्होंने रॉकी के किरदार में जान फूंक दी और इस फिल्म को देखने के बाद यह साफ पता चलता है कि इस रॉकी के रोल को यश से बेहतरीन और कोई नहीं निभा सकता है था। इस फिल्म में मेगा स्टार यश रॉकी नामक एक बड़े गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं जो सभी दुश्मनों का सफाया कर के अकेले ही दुनिया पर राज करना चाहता है। फिल्म केजीएफ 2 में रॉकी के इस किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले भी मेगास्टार यश की एक और फ़िल्म आ चुकी है जिसमें उन्होंने रॉकी का किरदार निभाया था लेकिन वह बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।
मेगास्टार यश के प्रेम कहानी वाले रॉकी को ठुकराया दर्शको ने
दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2 अभी तक 500 करोड़ के ऊपर की कमाई कर चुकी है और यह उम्मीद है कि आने वाले समय में भी यह फ़िल्म कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। इस फ़िल्म की तुलना बाहुबली जैसी बड़े फ़िल्म से हो रही है इस फिल्म के मुख्य किरदार रॉकी भाई का किरदार मेगास्टार यश ने निभाया है जो अब एक ब्रांड बन चुके हैं लेकिन आपको बता दें कि केजीएफ के पहले भी यश ने रॉकी नाम के किरदार को एक फ़िल्म में निभाया था जिसे दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया था ।हालांकि उस फ़िल्म में मेगास्टार यश ने किसी गैंगस्टर का रोल ना करके एक यंग लवर की भूमिका निभाई थी लेकिन दर्शकों को वह फ़िल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी आइए जानते हैं आखिर क्यों फ्लॉप हो गए थे हमारे रॉकी भाई उस फ़िल्म में।
जब रॉकी भाई की प्रेम कहानी हो गयी फ्लॉप, बन गए गैंगस्टर
दक्षिण भारत के मेगास्टार यश की रॉकी नामक एक प्रेम कहानी 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के दर्शकों को बेहद उम्मीद थी कि यह फ़िल्म बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी लेकिन इस फिल्म में पटकथा और निर्देशन बिल्कुल भी बढ़िया नहीं थी साथ ही इस फिल्म की स्टारकास्ट भी दर्शकों को नहीं पसंद आई। इस फिल्म की कहानी दो प्रेमी जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें उनका मिलना और बिछड़ना दिखाया जाता है यह एक टिपिकल लव स्टोरी फ़िल्म थी जिसको दर्शकों ने नकार दिया।इस फ़िल्म की असफलता के बाद मेगास्टार यश समझ गए कि उन्हें पर्दे पर क्या रोल करना है इसके बाद उन्होंने कभी भी किसी प्रेम कहानी वाले फिल्म में काम नहीं किया और आज नतीजा सबके सामने है कि वह भारत के सबसे बड़े फ़िल्म में ऐसे गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं जिसे खूब सारा प्यार मिल रहा है।