एक समय था जब साउथ इंडस्ट्री के सिनेमा को इतनी पॉपुलैरिटी हासिल नहीं थी जितनी बॉलीवुड के कलाकारों की लेकिन धीरे-धीरे समय में बदलाव हुआ है और आज दक्षिण भारत की सिनेमा जिस तरह की कमाई कर रहे हैं बॉलीवुड उसके सामने कहीं ठहर नहीं रहा। अभी हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म केजीएफ 2 इसका उदाहरण है इस फ़िल्म में रॉकिंग स्टार यश ने गैंगस्टर रॉकी की भूमिका निभाई है और लोग इस फ़िल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म ने महज 2 सप्ताह में ही ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं, जिसको तोड़ पाना बॉलीवुड के बड़े सितारों के लिए भी बेहद मुश्किल होगा। यह बात खुद भी बॉलीवुड के कई सितारे मान चुके हैं की साउथ सिनेमा का दबदबा बीते कुछ सालों से बढ़ा है।
बॉलीवुड के फिल्मों पर कॉपी का लगाया आरोप
14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म केजीएफ 2 ने कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिसको तोड़ने के लिए बॉलीवुड के सितारों को लंबा वक्त लग जाएगा। चाहे वह आमिर खान हो या सलमान खान इन सब की बोलती साउथ इंडस्ट्री के एक अकेले स्टार यश ने बंद कर दी है। अभी कुछ दिनों पहले ही सलमान खान ने यह सवाल दागा था कि आखिर क्यों दक्षिण भारत की फिल्में हिंदी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है जबकि बॉलीवुड की फिल्में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं तो उसका जवाब भी यश ने बहुत ही दमदार तरीके से दिया था। उन्होंने बताया था कि दक्षिण भारत में ओरिजिनल स्क्रिप्ट का इस्तेमाल हो रहा है साथ ही वहां के कलाकार काफी मेहनत करते हैं। वही बॉलीवुड में ग्लैमर और पैसा तो है लेकिन फिल्म की पटकथा और निर्देशन में भटकाव ज्यादा हो रहा है। यही वजह है कि इन दिनों साउथ इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
क्या बॉलीवुड तोड़ पाएगी केजीएफ का रिकॉर्ड
बात करें फ़िल्म केजीएफ 2 की कमाई का तो यह फ़िल्म रिलीज होने के 2 सप्ताह बाद भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फ़िल्म के कई शो अभी भी हाउसफुल जा रहे हैं। इस फ़िल्म की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस फ़िल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ हिंदी भाषा में 80 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली थी। इस फ़िल्म ने पिछली रिलीज हुई फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। ऐसे में अब बॉलीवुड के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती साबित हो गई है कि आखिर कैसे साउथ के फिल्मों का दबदबा कम किया जाए और इस समय बॉलीवुड की जैसी हालत है ऐसा कोई सितारा नजर नहीं आ रहा है जो केजीएफ 2 के रिकॉर्ड को तोड़ सके।