भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार केजीएफ पार्ट वन जैसे ही रिलीज हुई थी इस फ़िल्म ने हिंदी सिनेमा के पुराने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था। दक्षिण भारत की इस फिल्म में मेगास्टार यश प्रमुख भूमिका में दिखे थे। इस फ़िल्म कि दीवानगी इस कदर थी कि इसकी महंगी टिकट को भी लोग खरीद कर देख रहे थे। इस फिल्म ने करीब 800 करोड़ से ऊपर का व्यवसाय किया था इस फिल्म में कई बेहतरीन कैरेक्टर और सपोर्टर रोल वाले कलाकार थे। केजीएफ के पहले पार्ट में मेन विलेन के रूप में हमें गरुडा देखने को मिला जिसका रोल रामचंद्र राजू ने निभाया था। आपको बता दें कि इस फिल्म में काम करने से पहले रामचंद्र राजू इसी फिल्म के स्टार हीरो यश के लिए बॉडीगार्ड का काम करते थे। इस फिल्म में उन्हें यह बड़ा रोल कैसे मिला इसके पीछे भी एक बहुत रोचक कहानी है आइए आपको आगे बताते हैं।
निर्देशक रामचंद्र राजू उनसे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने फ़िल्म के मेन विलेन का रोल उन्हें दे दिया
फिल्म केजीएफ में सूर्यवर्धन के बेटे गरुडा का रोल करने के लिए रामचंद्र राजू को चुना गया था। यह रामचंद्र राजू की पहली फिल्म थी इस फिल्म के करने से पहले व यश के लिए बॉडीगार्ड का काम करते थे लेकिन उन्हें इस फ़िल्म का ऑफर कैसे मिला आपको जानकर हैरानी होगी। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब निर्देशक गरुड़ा के रोल के लिए ऑडिशन ले रहे थे तभी फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने रामचंद्र राजू को पहली बार देखा था और उनसे कहा कि आप एक बार ऑडिशन देकर देखिए। बस फिर क्या था रामचंद्र राजू की ऑडिशन के दौरान निर्देशक रामचंद्र राजू उनसे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने फ़िल्म के मेन विलेन का रोल उन्हें दे दिया और उसके बाद उनकी बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिली जिसका हर कोई कायल हो गया है।
14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रहा है फ़िल्म का दूसरा पार्ट
सिनेजगत की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार फ़िल्म केजीएफ के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट 14 अप्रैल तय हो गयी है। इस फ़िल्म का दर्शक पिछले 2 सालों से बेसब्री से इंतेजार कर रहे है। इस बार KGF फ़िल्म के दूसरे पार्ट में बॉलीवुड के संजय बाबा यानी को संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आने वाली है। रवीना टंडन जहा इस फ़िल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेगी वही संजय दत्त फ़िल्म के मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फ़िल्म की तुलना एस एस राजामौली जी की बाहुबली से की जा रही है।