पिछले कई सालों से यह देखा जा रहा है कि बॉलीवुड के मुकाबले दक्षिण भारत की ,फिल्में ज्यादा सफल हो रही हैं बात चाहे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की हो या दमदार एक्टिंग की साउथ सिनेमा ने बॉलीवुड को हर विभाग में पछाड़ दिया है ।यही वजह है कि बॉलीवुड ने साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाना शुरु कर दिया है जिसमें उन्हें अच्छी खासी सफलता भी मिली है। सुनने में आ रहा है कि इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली फिल्म केजीएफ के रीमेक बनने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है और यह फिल्म बिल्कुल केजीएफ की तर्ज पर होगी इस फिल्म के लिए लीड रोल के लिए भी कई कलाकारों का नाम लिस्ट में है फिल्म के निर्देशक करण जौहर होंगे ऐसा सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है।
केजीएफ का रीमेक बनाने में जुटे करण जौहर
धर्मा प्रोडक्शन के मालिक और मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर इन दिनों केजीएफ का रिमेक बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। हाल ही में जब अपनी छुट्टियों के दौरान वह फिल्म केजीएफ देखने सिनेमा हॉल पहुंचे थे वहां से निकलने के बाद उन्होंने इस फिल्म की बेहद तारीफ की और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैं आने वाले भविष्य में इस फिल्म का रीमेक बनाना चाहूंगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बोला कि ऐसी फिल्में अब बॉलीवुड में बेहद कम बन रही है तो ऐसे में मुझे उम्मीद है कि मैं बॉलीवुड में ऐसी बड़ी मसाला फिल्में जल्दी ही बनाना शुरू करूंगा करन जौहर ने इसके लिए बकायदा कई अभिनेताओं के नाम भी सुझाए जो उनके फिल्म में लीड रोल में होंगे।
सलमान खान को कास्ट करने की तैयारी
करण जौहर अधिकतर रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं लेकिन जब से उन्होंने फिल्म केजीएफ2 देखी है तब से उनके ऊपर इसका रीमेक बनाने का भूत सवार हो गया है। सिनेमा हॉल से बाहर निकलते ही उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में ऐसी मसाला फिल्में अब बेहद कम ही देखने को मिलती है लेकिन मैं बहुत ही जल्द केजीएफ की तर्ज पर एक फिल्म बनाना पसंद करूंगा उन्होंने बतौर लीड एक्टर सलमान खान को पसंद भी कर लिया है ।उन्होंने बताया है कि बॉलीवुड में सलमान खान एक बड़ा नाम है और ऐसे एक्शन दृश्यों को सिर्फ सलमान खान ही फ़िल्मा सकते हैं और वह ऐसे दमदार एक्शन दृश्यों में जंचते भी है इसलिए बहुत ही जल्द इस बारे में करण जौहर सलमान खान से मुलाकात भी करेंगे।