दक्षिण भारत की सबसे सफल फिल्मों में से एक केजीएफ 2 अब बहुत ही जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। वैसे दर्शक जो इस फिल्म को सिनेमा हॉल में जाकर पैसे खर्च नहीं कर सकते थे उनके लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि इस फिल्म के कॉपीराइट अब डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम ने खरीद लिया है और बहुत ही जल्द इस फ़िल्म का प्रसारण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने लगेगा। आपको बता दें कि सिनेमाघरों में केजीएफ 2 अभी भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखी हुई है और अभी तक 1200 करोड रुपए से भी अधिक की कमाई कर ली है आगे आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस तारीख को केजीएफ 2 डिजिटल प्लेटफार्म पर आ जायेगी।
केजीएफ 2 के राइट्स अमेज़न प्राइम ने खरीदे
बड़े पर्दे पर अपनी शानदार पटकथा और निर्देशन से धमाल मचाने वाली फिल्म केजीएफ 2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित हो गई है।बताते चले कि अमेज़न प्राइम ने केजीएफ 2 के राइट्स खरीदे हैं और दर्शक अब अमेज़न प्राइम पर भी अब भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फ़िल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। केजीएफ 2 के बारे में आपको बता दें कि इस फिल्म में दक्षिण भारत के सुपरस्टार यश के अलावा बॉलीवुड के संजय दत्त भी है जो अधीरा के किरदार में है। इस फिल्म के मुख्य विलेन के रूप में संजय दत्त ने अधीरा का रोल किया है संजय दत्त के अलावा बॉलीवुड की ही एक और कलाकार रवीना टंडन ने भी काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है और उनकी भूमिका इस फिल्म में बेहद शानदार रही है। इस फ़िल्म के मुख्य हीरो यश और संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में अगर किसी ने अपना ध्यान आकर्षित किया है तो वह है प्रधानमंत्री के रोल में रवीना टंडन ने।
अमेज़न प्राइम पर 16 मई को रिलीज हो गई है केजीएफ 2
बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद फ़िल्म केजीएफ 2 अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है। अब दर्शक इसे अपने मोबाइल पर भी एचडी में देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। केजीएफ के राइट्स को अमेजॉन प्राइम ने खरीदा है जिसके बाद यह 16 मई से ही मोबाइल स्क्रीन पर भी देखा जा सकता है। हालांकि यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और अभी तक इसने 12 सौ करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और यकीनन अगर यह फ़िल्म 2 सप्ताह तक और सिनेमाघरों में मौजूद रहती है तो यह भारत की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी धराशाई कर देगी जिसने 1500 करोड़ रुपए की कमाई की है।