बॉलीवुड में अक्सर यह देखा जाता है कि जब भी किसी स्टार की फिल्म रिलीज होने वाली होती है उससे जुड़ी खबरें अचानक से ही सुर्खियों में आने लगती है कुछ ऐसा ही हो रहा है बॉलीवुड की नई अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ। हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया था जिस वजह से वह इन दिनों ज्यादा चर्चा में थी लेकिन इसी बीच मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे उनकी फिलम्बभूल भुलैया 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया जिसके बाद कुछ फ़ैन्स ने कियारा के ब्रेकअप की खबरों को फ़िल्म प्रमोशन से जोड़ने लगे वही कियारा के कुछ फ़ैन्स इस फ़िल्म के ट्रेलर में उनके काम की तारीफ करते दिखे।
मंगलवार दोपहर 1 बजे लांच हुआ ट्रेलर
फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे रिलीज हो गया। इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आने वाले हैं यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया का रीमेक है जिसमें अक्षय कुमार ने काम किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल भी रही थी। अब इसके निर्देशक अनीस बज्मी 10 साल के बाद इसका रीमेक लेकर आए हैं। फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस फ़िल्म को लेकर दर्शको की प्रतिक्रिया देखने लायक है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के पहले ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी चर्चाओं में थी। ट्रेलर रिलीज के 1 दिन पहले से ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थी जिसके बारे में दोनों ही सितारों की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला था लेकिन फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद कियारा आडवाणी काफी दिनों बाद मीडिया के सामने आयी और उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर से जुड़े सवालों के जवाब दिए।
निजी सवालों के पूछे जाने पर कियारा ने साधी चुप्पी, फ़ैन्स नही कर रहे ट्रेलर को सपोर्ट
कियारा आडवाणी ने फिल्म भूल भुलैया स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि यह बिल्कुल नई कहानी होगी इसमें पुरानी फिल्म के किसी ने पार्ट को जोड़ा नहीं किया है साथ ही इस फिल्म में अक्षय कुमार नहीं दिखेंगे कियारा आडवाणी ने बताया कि इस फ़िल्म में में मेरा रोल बहुत ही चुनौतीपूर्ण था इसी बीच जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिश्ते की बात पूछी तक उन्होंने उनसे निजी सवालों के ना पूछने का इशारा किया और कहा कि आप मेरी फिल्म के बारे में पूछिए। कियारा आडवाणी की यह फ़िल्म सिनेमाघरों में अगले महीने रिलीज होने वाली है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। भूलभुलैया फ़िल्म के ट्रेलर से दर्शक बेहद मायूस दिखे उन्हें यह ट्रेलर बिल्कुल भी पसन्द नही आ रही है।