सुरों की रानी लता जी के बारे में कई ऐसे अनसुने किस्से है जो बेहद कम लोग ही जानते है ।बहुत कम लोगो को ही पता है कि सौम्य स्वभाव की से जानी पहचानी जाने वाली लता मंगेशकर जी एक बार लीजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी पर भड़क गई थी। उनका यह विवाद इस हद तक जा पहुंचा था कि दोनों एक दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे आखिर क्या वजह थी इन दोनों की लड़ाई का पढिये आगे।
हक़ की मांग के लिए उठाई थी आवाज लता जी ने, मोहम्मद रफी ने नही दिया था साथ
यह 1960 का दशक था जब गायकों को इतना भाव नहीं दिया जाता था जितना अब के समय में दिया जाता है। उस समय बॉलीवुड परिवर्तन के दौर से गुजर रहा था इस समय लता जी बॉलीवुड इंडस्ट्री में नई गायिका थी उन्होंने अपने हक के लिए आवाज उठाएं जिसमें कुछ सिंगर उनके सपोर्ट में लेकिन इसके उलट मोहम्मद रफीक जी ने लता मंगेशकर का साथ नहीं दिया इस वजह से लता मंगेशकर जी मोहम्मद रफीक पर भड़क गई इन दोनों के बीच बात इस हद तक बढ़ गई थी इन दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे के साथ गाना तक नहीं गया।
वादा करके मुकर गए थे रफी साहब
यह उस समय की बात है जब कोई भी फिल्म सिर्फ इसलिए हिट हो जाती थी क्योंकि उसने मोहम्मद रफी जी का गाना हुआ करता था ऐसे में उस समय मोहम्मद रफी जी का किसी भी बात में सपोर्ट करना एक हद तक जीत के बराबर होता था और लता जी उस समय अपनी रॉयलिटी के हक के लिए लड़ रही थी और इस बारे में उन्होंने रफी साहब से बात भी की थी जिसको लेकर रफी साहब ने लता जी को सपोर्ट करने का वादा किया लेकिन एन मौके पर उन्होंने अपने आप को इस मामले से पीछे खींच लिया जिस वजह से लता जी उन पर बेहद नाराज हो गयी और दोनों ने आपस में करीब 6 सालो तक कोई गाना साथ में नहीं गाया।
लता जी से जलते थे रफी साहब?
मोहम्मद रफी और लता जी ने सैकड़ो गाने एक साथ फिल्माया लेकिन 1970 के समय जब यह खबरें सामने आई कि लता जी ने अबतक 20000 से भी अधिक गानो की रिकॉर्डिंग कर ली है। यह रिकॉर्ड रफी साहब को यह नागवार गुजरा और उन्होंने इसे गलत रिकॉर्ड करार दिया।ऐसा उन्होंने इस लिए भी कहा क्योंकि लता जी उस समय रफी साहब को कड़ी टक्कर दे रही थी। ऐसा नही है कि उस समय मे लता जी का बस रफी साहब से ही मुकाबला था उसी समय मशहूर गायिका नूरजहां को भी वह पछाड़ रही थी इस कारणवश उनके खिलाफ कई लोग खड़े हो रहे थे लेकिन इन सब को पीछे छोड़ते हुए लता जी सुरों की रानी बनी और लोगो के दिलो पर लंबे समय तक राज किया।