बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी कि माधुरी दीक्षित बीते 16 मई को 55 साल की हो गई।जीवन के 55 बसन्त देख चुकी माधुरी पिछले 30 सालो से भी अधिक समय से बॉलीवुड में सक्रिय है इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड में बहुत मान सम्मान दिया जाता है। माधुरी दीक्षित का बॉलीवुड में कभी किसी विवादों से नाता नहीं रहा है और इसकी वजह है कि वह बहुत ही सुलझी हुई अभिनेत्री हैं, लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में उनका नाम बॉलीवुड के उभरते सितारे संजय दत्त के साथ जुड़ा था यही नहीं संजय दत्त के पिता सुनील दत्त माधुरी को अपने घर की बहू के रूप में देखना चाहते थे लेकिन समय कुछ ऐसा बदला की संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के रास्ते अलग हो गए।
फ़िल्म खलनायक से करीब आ गए थे माधुरी दीक्षित और संजय दत्त
दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने फ़िल्म रॉकी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। कुछ उसी समय माधुरी दीक्षित भी बॉलीवुड में अपना करियर बना रही थी। 1993 में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को एक साथ एक ही फिल्म(खलनायक) में काम करने का मौका मिला इन दोनों सितारों ने अपनी अदाकारी से इस फिल्म में जान फूंक दी। इस फिल्म के गाने नायक नहीं खलनायक हूं मैं से संजय दत्त ने अपनी एक अलग पहचान बना ली। इस फिल्म के दौरान ही संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई थी जिसके बाद जब इन दोनों के घर पर यह बात पता चली तब उन लोगों को भी इनका रिश्ते से कोई एतराज नहीं हुआ, लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था इसी वजह से संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के रास्ते जुदा हो गए हैं।आइये आपको बताते हैं आखिर क्यों माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के रास्ते अलग हो गए थे।
संजय दत्त नहीं झेल पाए अपना स्टारडम हो गए गलत आदतों के शिकार
संजू बाबा यानी कि संजय दत्त ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से एक अलग पहचान बना ली। लेकिन संजय दत्त का स्टारडम उनके सर पर चढ़कर बोलने लगा इसी वजह से संजय दत्त बुरी आदतों के शिकार हो गए। उन्होंने कम उम्र में ही नशा करना शुरू कर दिया यही नहीं संजय दत्त आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियारों के रखने की वजह से जेल भी गए। इन सब की वजह से बाद में माधुरी दीक्षित ने भी संजय दत्त से दूरियां बना ली। संजय दत्त के जेल जाने के बाद माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली और उसके बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के रास्ते हमेशा के लिए जुदा हो गए।