फिल्म इंडस्ट्री में जब सबसे फिट और खूबसूरत हीरोइन की बात आती है, तब लोग मलाइका अरोड़ा का नाम लेना नहीं भूलते। 52 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा ने जिस तरह अपनी फिटनेस बनाए रखी है, उसकी वजह से अर्जुन जैसे नौजवान अभिनेता भी उनके दीवाने हो जाते हैं। इस उम्र में भी वह रोज़ाना सुबह 2 घंटे और शाम को 2 घंटे जिम जाती हैं, जिससे पता चलता है कि यह अभिनेत्री अपनी फिटनेस के प्रति कितनी सजग हैं। हाल ही में यह खूबसूरत अभिनेत्री एक पॉडकास्ट में पहुंची थीं और वहीं पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताया कि आखिर उन्हें क्या-क्या सहना पड़ता है, जिससे वह दुखी हो जाती हैं।
मलाइका अरोड़ा ने इंटरव्यू में किया जिक्र

मलाइका अरोड़ा बहुत कम मौकों पर ही अपनी पर्सनल लाइफ की बातें सबके सामने रखती हैं। अर्जुन के साथ ब्रेकअप हो या फिर अरबाज खान के साथ तलाक इन सभी मामलों में मलाइका अरोड़ा ने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी। लेकिन हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने खुलकर अपने दिल की बात सबके सामने कही। इस अभिनेत्री ने बताया कि जब कोई उन्हें “बुढ़िया” कह देता है, तो उन्हें इस बात का बहुत बुरा लगता है क्योंकि यह बेहद बुरा शब्द है।
मलाइका अरोड़ा का छलक उठा दर्द

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि लोग हमेशा उन्हें कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए देखते हैं और उन्हें लगता है कि उनके अंदर कोई दुख नहीं है। मलाइका ने बताया कि लोग सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल करते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी टिप्पणी करते हैं, जिससे उन्हें बहुत बुरा लगता है। लेकिन वह अपने इमोशंस छुपाना अच्छे से जानती हैं। उनका कहना है कि वह ऐसी स्थिति में हैं जहां उन्हें जिम्मेदार होना चाहिए और इसी वजह से वह किसी को पलटकर जवाब नहीं दे सकतीं। मलाइका के इस बयान से साफ है कि कहीं न कहीं उन्हें लोगों की ट्रोलिंग से फर्क पड़ता है और वह भी दुखी होती हैं, लेकिन वह इस बात को सबके सामने ज़ाहिर नहीं होने देतीं।