सोशल मीडिया किंग मिस्टर फैजु अब बनेंगे छोटे पर्दे के स्टार, खतरों के खिलाड़ी के 12वे सीजन में हुई धमाकेदार एंट्री

टिकटोक से लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने स्टाइल से करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर जुटाने वाले फैसल शेख (मिस्टर फैजु) बहुत ही जल्द छोटे पर्दे के रियलिटी शो”खतरों के खिलाड़ी” के 12वे सीजन में नजर आने वाले है। कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले चर्चित शो “खतरों के खिलाड़ी” का 12वा सीजन बहुत ही जल्द आने वाला है।इस शो के मुख्य होस्ट होते है रोहित शेट्टी जो एक्शन व मसालेदार फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते है।रोहित शेट्टी के इस शो में मौजूद प्रतिभागियों को एक से बढ़ कर एक भारी चुनौती दी जाती है जिसको पार करके ही प्रतिभागी आगे बढ़ सकते है।”खतरों के खिलाड़ी” के 12वे सीजन में जब से मिस्टर फैजु के आने की बात सामने आई है तब से इस शो का क्रेज़ बढ़ गया है।

मिस्टर फैजु के आने के बाद बढ़ेगी शो में गर्मी

सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख बहुत ही जल्द अब छोटे पर्दे के शो पर अपना डेब्यू करने वाले है।फैसल शेख सोशल मीडिया के एक बहुत बड़े सितारे है जो किसी भी पहचान के मोहताज नही है।सोशल मीडिया पर फैसल शेख ने अपनी एंट्री टिकटोक एप्प के जरिये की थी और अपनी मेहनत और प्रतिभा के बदौलत इन्होंने कम समय मे ही अच्छी खासी फॉलोवर बढ़ा ली।आज के समय मे फैसल शेख के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर है और यह कहना गलत नही होगा कि सोशल मीडिया के किंग फैसल शेख ही है,फैसल शेख के फ़ैन्स इन्हें प्यार से मिस्टर फैजु भी कहते है।मिस्टर फैजु अब रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो “खतरों के खिलाडी” में दस्तक देने वाले है जिसके बाद अब इस शो को लेकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गयी है।

दर्शको को इंतेजार है 12वे सीजन का

रोहित शेट्टी के पॉपुलर शो “खतरों के खिलाड़ी” के 12वे सीजन के प्रतिभागियों की सूची सामने आ चुकी है और इस शो में कई पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले है।खतरों के खिलाड़ी के 12वे सीजन में सोशल मीडिया किंग मिस्टर फैजु के अलावे शिवांगी जोशी,श्रीति झा,चेतना पांडेय और राजीव आदित्य जैसे फेमस चेहरे नजर आने वाले है।रोहित शेट्टी का यह शो अगले महीने तक प्रसारित होने के कयास लगाये जा रहे है और जब से मिस्टर फैजु के इस शो से जुड़ने की खबर आई है दर्शको में इस शो को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है।पिछले 11 सालों से इस शो को होस्ट करते नजर आ रहे रोहित शेट्टी एक बार फिर से होस्ट की भूमिका में नजर आने वाले है।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.