इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस के लिए 2022 का सीजन बेहद खराब रहा है इस सीजन में ना हीं उनके गेंदबाज और ना ही बल्लेबाज अपना योगदान सही तरीके से दे पाए हैं यही वजह है कि अब तक खेले गए सात मुकाबलों में उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं जीता है। अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीती हुई मुकाबले को मुंबई हार गई जिसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से बौखलाए हुए नजर आए। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत एक समय बेहद आसान नजर आ रही थी लेकिन तभी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मुंबई के मुंह से मैच छीन लिया जिसके बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महेंद्र सिंह धोनी के बारे में यह बड़ी बात कह दी।
हारी हुई बाजी को जीतना बदल दिया धोनी ने
इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार छह मुकाबले में हार के बाद मुंबई इंडियंस का सामना उसके आर्क राइवल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था जिसमें मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई के ओपनर पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए खुद कप्तान रोहित शर्मा भी 0 रन बनाकर आउट हो गए।आखिरी ओवरों में तिलक वर्मा की उपयोगी पारी की बदौलत मुंबई ने 20 ओवरों में 155 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।मुम्बई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड को बिना खाता खोले पवेलियन में लौटा दिया उसके बाद मुंबई इंडियंस ने लगातार अंतराल पर विकेट लिया जिस वजह से चेन्नई का स्कोर एक समय में 17 ओवरों में सात विकेट पर 112 रन था और आखिरी 3 ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 42 रनों की दरकार थी।
धोनी ने दिखाया दम तो बौखलाए रोहित में कह दी धोनी के लिए यह बड़ी बात
आखिरी 3 ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स को 43 रनों की जरूरत थी जिसको महेंद्र सिंह धोनी ने बेहद सूझ बूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए पूरा कर लिया ।आखरी ओवर में जयदेव उनादकट के सामने धोनी को 17 रन बनाने थे जिसे उन्होंने आसानी से पूरा कर लिया इस हार के बाद बौखलाए कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी को लेकर कहा कि हमें पता है कि वह किस तरह के बल्लेबाज हैं और अगर वह आखिर तक मैदान में रहते हैं तो चेन्नई को जीत दिलाकर ही वापस लौटते हैं और यह हमें अच्छे से पता था और हमारे गेंदबाज अपने प्लान पर कायम नहीं रह सके जिस वजह से हमें यह लगातार सातवी हार झेलनी पड़ रही है हम आने वाले मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।इस हार के साथ ही इस सीजन में मुंबई बाहर होने की कगार पर आ गयी है।