छोटे पर्दे के कॉन्ट्रोवर्शियल शो लॉकअप का समापन हो चुका है और इस शो के पहले विनर का नाम भी घोषित हो चुका है।करीब 2 महीने की मेहनत मशक्कत के बाद इस शो के विनर बने मुनव्वर फारुखी जिन्होंने इस शो से खूब लोकप्रियता बटोरी।लॉकअप के पहले विनर बने मुनव्वर फारुखी ने इस शो के विनर बनने के बाद अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए लाइव आने का सहारा लिया और दर्शको को बताया कि वह उनके शुक्रगुजार है जिन्होंने उन्हें विनर बनने में मदद प्रदान की।इस लाइव शो में मुनव्वर ने अपनी विवादित रिश्ते जो अंजली अरोड़ा के साथ हुई थी उंसके बारे में भी बात किया लेकिन इसी दौरान उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल को करारा जवाब दिया है जिसके बाद अब इन दोनों के बीच मे गर्मी बढ़ गयी है।
सुनील पाल ने कसा था मुनव्वर फारुखी पर तंज
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल हाल ही में कंगना राणावत के विवादित शो लॉकअप के प्रीमियर में पहुंचे थे,जिस दौरान वह वहां मौजूद सभी प्रतिभागियों से मिले थे,और उन्होंने इस शो के प्रतिभागी मुनव्वर फारुखी को लेकर काफी तंज कसा था। दरअसल सुनील पाल जब लॉकअप के प्रीमियर में पहुंचे तब उन्होंने मुनव्वर को आड़े हाथों लिया और कहा की मुनव्वर जो कॉमेडी करते है दरअसल वह कॉमेडी नही है क्योंकि इसमें अभद्र भाषा का प्रयोग है और जिससे लोगो की गरिमा भंग हो वह कॉमेडी नही होती और इसी बात का जवाब मुनव्वर फारुखी ने लाइव आकर दिया है।
औकात बना लेंगे मुनव्वर फारुखी, सुनील पाल को दिया करारा जवाब
कंगना राणावत के विवादित शो लॉकअप के पहले विनर बने मुनव्वर फारुखी लाइव आकर अपने फैंस से रूबरू हुए।इसी दौरान उन्होंने अपने उपर तंज कसने वाले सुनील पाल को करारा जवाब दिया।मुनव्वर ने कहा कि जिन लोगो को लगता है कि मैं कॉमेडियन नही हु तो उनको बता दु की मैं कॉमेडी का बेहद सम्मान करता हु और यह मेरे खून में है,कॉमेडी करने के लिये अगर औकात की जरूरत पड़ेगी तो मैं वह भी बना लूंगा।मुनव्वर का यह जवाब सुनील पाल के लिए था जिन्होंने मुनव्वर से मिलने के बाद उन्हें कहा था कि आप अभद्र भाषा का प्रयोग करते हो इसलिए आप कॉमेडियन नही हो।मुनव्वर ने इस शो के अन्य प्रतिभागियों के बारे में भी खुल कर बताया उन्होंने अंजली अरोड़ा को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाया,आपको बता दे कि शो में अंजली अरोड़ा और मुनव्वर फारुखी के रिश्ते को लेकर खूब विवाद हुआ था।