पूरे भारत में इन दिनों अगर किसी बात की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वह दक्षिण भारत की ऑस्कर विजेता फिल्म आरआरआर की है। इस फिल्म ने पैसों की कमाई के मामले में भी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा था और हाल ही में 95वे ऑस्कर अवार्ड में इस फिल्म के गाने ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया। इस गाने के ऑस्कर अवार्ड जीतने की कहानी जितनी रोचक है उतनी ही रोचक है इस गाने को अपनी आवाज में बनाने वाले राहुल सिप्लीगुंज की। इस गाने में राहुल ने अपना सब कुछ झोंक दिया था और राहुल की जिंदगी की कहानी भी इन दिनों बहुत ही रोचक तरीके से सबके सामने आ रही है। आइए आपको बताते हैं कैसे लंबे संघर्ष के बाद राहुल आज पूरी दुनिया के सबसे मशहूर गायक बन चुके हैं और लोग जमकर उनकी तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।
राहुल की गायकी के दीवाने हो गए हैं सभी
ऑस्कर का खिताब जीतने वाली फिल्म आरआरआर का गाना नाटू इन दिनों लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हो चुका है आपको बता दें कि इस गाने के जो गायक राहुल हैं उन्होंने अथक प्रयास के बाद यह मुकाम पाया है और फिल्मों में गाना गाने से पहले वह बतौर नाई अपने पिता के साथ सैलून में काम करते थे और लोगों का बाल काट कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। राहुल का कभी भी इस काम में मन नहीं लगता था और वह चाहते थे कि वह कला क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा करें । आइए आपको बताते हैं राहुल ने कैसे सपनों को पूरा करने के लिए अपनी मां के जेवर गिरवी रख दिए थे और आखिरकार उनका यह कदम आज सफल साबित हुआ।
मां के गहने को गिरवी रख कर रिलीज किया था अपना एल्बम
दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म ट्रिपल आर के नाटू नाटू गाने के गायक राहुल अपनी आवाज से लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं। यह गाना इन दिनों हर किसी के दिलों को जीत रहा है। हालांकि यह गायक जब बतौर नाई अपने पिता के साथ दुकान में काम करते थे तब उन्हें अपना भविष्य सही नहीं नजर आ रहा था और इसी वजह से उन्होंने अपने पिता के खिलाफ जाकर अपना म्यूजिक एल्बम रिलीज करने का फैसला किया। इस एलबम की रिलीज के बाद राहुल को एक अलग ही पहचान मिल गई और यू-ट्यूब पर भी वह एक जाना पहचाना नाम बन गए जिसके बाद कई कन्नड़ फिल्मों में उन्होंने अपने गाने में आवाज दी है। उसके बाद राहुल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज जब उनका गाना ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुका है तो खुद राहुल बताते हैं कि उनके माता-पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया है और अगर उनकी मां गहने गिरवी रखकर उनका म्यूजिक एल्बम रिलीज नहीं करवाती तो आज वह इस मुकाम पर नहीं होते।