बॉलीवुड में हर रोज कुछ ऐसी बाते होती रहती है जिस वजह से यह सुर्खियों में बना रहता है और ऐसा ही एक बार फिर से होने वाला है। बॉलीवुड के जाने माने कलाकार और अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से हमारे सामने बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है। इन दिनों फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का होना फ़िल्म के हिट होने की गारन्टी है और ऐसा इसलिए कि मौजूदा समय में उनके जैसा बेहतरीन अदाकारी करने वाला कोई नही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ समय से पर्दे पर नजर नही आये है और उसकी वजह है की वह लगातार ऐसी फ़िल्मो की शूटिंग में व्यस्त है जिसमे समय अधिक लग रहा है। इन दिनों लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से चर्चाओं में है क्योंकि 47 वर्ष के नवाज सिद्दीकी अपनी आगामी फिल्म में एक 20 साल की लड़की के साथ रोमांस करने वाले है जिसकी वजह से उन पर अब सबकी नजरें जा टिकी है क्योंकि इनकी अदाकारी किसी का भी दिल जीत लेती है।
बॉलीवुड में बन चुकी है ऐज गैप की कई फिल्में
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म में वह 20 साल की नई हीरोइन के साथ रोमांस करते दिखेंगे जिसमे उम्र का फासला 27 सालो का है लेकिन इसके पहले भी बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी है जिसमे उम्र का फासला बेहद ज्यादा था। शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर फ़िल्म “Dear Zindagi” इसका बेहतरीन उदाहरण है इस फ़िल्म में शाहरुख जहा 47 के थे वही आलिया भट्ट सिर्फ 20 साल की थी। फरहान अख्तर की प्रसिद्ध फ़िल्म दिल चाहता है में फ़िल्म के लीड एक्टर्स के बीच 20 सालो का उम्र में अंतर था, फ़िल्म की नायिका डिंपल कपाड़िया जहा 47 साल की थी वही अक्षय खन्ना महज 28 सालो के थे तो देखा जाए तो ऐसा पहली बार नही हो रहा जब किसी फिल्म के दो अहम किरदारों के बीच उम्र में इतना फासला हो। बहरहाल नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस आगामी फिल्म की हिरोइन कौन होने वाली है यह भी हम आपको बताते है पढिये आगे।
2015 में हुआ था 11 साल छोटी हीरोइन से इश्क़, बटोरी थी सुर्खिया
2015 में जब नवाज़ुद्दीन का करियर आसमान की उचाइयां छू रहा था तब नवाज़ुद्दीन को काफी फिल्म के ऑफर आ रहे थे। ये वही वक़्त था जब नवाज़ुद्दीन गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में अपनी एक्टिंग के दम पर रातो-रात एक जाने माने एक्टर बन गए थे। 2015 में नवाज़ुद्दीन और मिर्ज़ापुर की गोलू गुप्ता एक ही फिल्म में दिखे जिसमे नवाज़ुद्दीन ने एक सरकारी स्कूल के अध्यापक का रोल अदा किया था और वही श्वेता त्रिपाठी शर्मा मतलब मिर्ज़ापुर की गोलू गुप्ता नवाज़ुद्दीन की स्टूडेंट बानी थी। फिल्म में दिखाया गया है की संध्या यानि श्वेता से नवजुद्दीन को प्यार हो जाता है और जबकि नवाज़ुद्दीन की शादी हो चुकी होती है फिर भी वह अपनी छात्र को दिल की गहराईयों से प्यार करने लग जाते हैं। फिल्म में दिखाया गया है की कैसे उम्र में अंतर होने की वजह से प्यार मुमकिन नहीं हो पाता।
नवाज़ुद्दीन और श्वेता त्रिपाठी की इस फिल्म ने काफी सुर्खिया बटोरी थी और इस फिल्म ने दोनों को ही अपने करियर की नयी उचाईयों पर पहुंचा दिया था।
अवनीत कौर करने वाली है अपने से दोगुने उम्र के हीरो के साथ रोमांस, इस फ़िल्म में आएंगी नजर
छोटे परदे कि चर्चित अभिनेत्री अवनीत कौर अपना फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार है। उनकी आगामी फिल्म “टिंकू वेड्स शेरू” नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रिलीज होने वाली है। यह फ़िल्म रिलीज से पहले ही चर्चाओं में आ चुकी है क्यों कि इस फ़िल्म के किरदारों में 27 साल का उम्र का अंतर है और तो और दोनों एक साथ रोमांस भी करते नजर आएंगे अब देखना यह है कि दर्शको को इनकी जोड़ी कितनी पसन्द आती है। यह फ़िल्म सिनेमाघरों में अप्रैल महीने में रिलीज होगी।