बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पिछले ही महीने शादी हुई है,इस शादी में रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर का लुक देखने लायक था और वह अपने बेटे की शादी से बेहद खुश थी और उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।नीतू कपूर के बारे मे आपको बता दे कि वह दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की धर्मपत्नी है और इस वजह से वह अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है।नीतू कपूर को अपने शुरुआती दिनों से ही अपने बेबाक बयानों के लिए पहचाना जाता है और अब एक बार फिर नीतू कपूर ने अपने आलोचको को लेकर बड़ा जवाब दिया है,दरअसल पिछले कुछ समय से ऋषि कपूर की मौत के बाद से ही नीतू कपूर की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है जिसके बाद अब नीतू कपूर ने खुद सामने से आकर उन सबको करारा जवाब दिया हैं।
लोग चाहते थे मैं सोशल मीडिया छोड़ दु- नीतू कपूर
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर ने अपने आलोचको को करारा जवाब दिया है।नीतू कपूर आखिरी बार बड़े पर्दे पर अपने बेटे रणबीर कपूर के साथ फ़िल्म “बेशर्म” में दिखी थी,लेकिन बहुत ही जल्द वह छोटे पर्दे के डांस शो “जूनियर डांस इंडिया” में नजर आने वाली है और इसी मौके पर उन्होंने अपने आलोचको को करारी फटकार लगायी है।नीतू कपूर ने अपने आलोचको को लेकर कहा कि कई लोग ऋषि कपूर की मौत के बाद चाहते थे कि मैं सोशल मीडिया का प्रयोग बंद कर दु और पूरा दिन रोती रहूँ, नीतू ने आगे बताया कि ऋषि कपूर की मौत के बाद कई आलोचक उनके पोस्ट पर यह कहते थे कि आपके पति मर गये है और आप इंस्टाग्राम चला रही है,ऐसे आलोचक मुझे दिन भर रोता हुआ देखना चाहते थे और ऐसे ही आलोचको को नीतू कपूर ने करारा जवाब दिया है।
लोगो की सुनना बन्द कर दिया- नीतू कपूर
रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर ने अपने आलोचको को मुंहतोड़ जवाब दिया है।नीतू कपूर ने कहा कि ऋषि कपूर के मरने के बाद लोग यह चाहते थे कि मैं सफेद साड़ी पहन कर रोती रहू और सोशल मीडिया छोड़ दु लेकिन मैं उनमे से नही हु जो कमजोर पड़ जाऊ।नीतू कपूर के सोशल मीडिया पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर है और वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है उन्होंने बताया कि मैं अपने आलोचको को चुपचाप ब्लॉक कर देती हूं क्योंकि मैं एक एक करके सबको जवाब नही दूंगी।मुझे मेरे सच्चे फॉलोवर बेहद पसंद है जो मुझसे प्यार करते है ना कि वह जो मुझे विधवा के रूप में देखना चाहते है।