बॉलीवुड में अभी आइटम गर्ल्स की जब बात आती है तब सबसे पहले हमारे जेहन में जो नाम आता है वह है मलाइका अरोड़ा का लेकिन बीते कुछ सालों से मलाइका अरोड़ा के निजी जिंदगी में परेशानियों की वजह से उन्होंने आइटम नंबर में काम करना कम कर दिया है जिस वजह से यह मौका नोरा फतेही को मिल गया है ।बेहद कम समय मे ही ने नोरा ने बॉलीवुड की कई शानदार परफॉर्मेंस से आइटम गर्ल का तमगा हासिल कर लिया है लेकिन नोरा फतेही इन दिनों बेहद परेशान चल रही है ऐसा उन्होंने खुद बताया की वह बॉलीवुड में एक हीरोइन बनने आयी थी ना कि एक आइटम गर्ल लेकिन फ़िल्म निर्देशकों उन्हें अपने फ़िल्म में आइटम गर्ल की भूमिका थमा दी रहे है जिस वजह से वह बेहद परेशान चल रही है।
डांसिंग क्वीन है नोरा फतेही, फिल्मों में करना चाहती है एक्टिंग
अपने छोटे से करियर में ही नोरा फतेही ने कई शानदार आइटम नंबर बॉलीवुड में दिया है। जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर हो या फिर कुसु कुसु नोरा ने हर गाने में अपनी कातिलाना अदाओं से बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है लेकिन बतौर नोरा वह अपने आइटम गर्ल के तमगे से बिल्कुल भी खुश नहीं है। नोरा फतेही ने कहा कि वह बॉलीवुड में हीरोइन बनने का सपना लेकर आई थी लेकिन उन्हें हीरोइन बनने का कोई ऑफर नहीं मिल रहा है उल्टे वह जिस दिन निर्देशक के पास जाती है वहां उन्हें आइटम नंबर का ऑफर दिया जाता है जो अब उन्हें उबाऊ लगने लगा है।
नोरा को चाहिए फिल्मों में लीड रोल, आइटम नंबर करना बंद नही कर सकती
नोरा फतेही फ़िल्म इंडस्ट्री में पिछले 3 सालों से सक्रिय हैं और अब वह एक जाना पहचाना चेहरा बन चुकी है और उसकी वजह यह है कि वह कई शानदार आइटम सांग्स में नजर आ चुकी है। लेकिन नोरा फतेही खुद को एक हीरोइन के तौर पर बॉलीवुड में स्थापित करना चाहती है ।अपने 3 साल के लंबे करियर में अभी तक वह सिर्फ दो फिल्मों में ही बतौर हीरोइन नजर आयी है लेकिन नोरा फतेही ने कहा है कि वह आगे भी ऐसे ही मेहनत करती रहेंगी और उनका जो सपना है उसे पूरा करके रहेंगी उन्होंने कहा है कि मैं आइटम नंबर करना बंद नहीं कर सकती क्योंकि इससे मेरा घर चल रहा है। लेकिन मैं साथ ही साथ यह चाहती हूं कि मुझे कुछ फिल्मों में बतौर हीरोइन भी काम मिले जिससे मेरी एक्टिंग में निखार आ सके अब देखना है कि नोरा फतेही के इस डिमांड के बाद उनके निर्देशकों का उनके प्रति क्या रवैया होता है।