भारत एक ऐसा देश है जहाँ अगर लडकिया 20 सालो से अधिक की हो जाती है तब माँ बाप को उनके शादी की चिंताएं सताने लगती है लेकिन अगर हम बात करे कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रीयो की तो उन्होंने अपनी जवानी खत्म होने के बाद शादी करना बेहतर समझा।आइये आज आपको मिलाते है बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस से जिन्होंने अपनी शादी तब की जब उन्हें दादी बन जाना चाहिए था।
सुहासिनी मुले
मराठी फिल्मों की इस एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में 16 जनवरी, 2011 को डॉक्टर अतुल गुरतू से शादी की। सुहासिनी की पहले कभी शादी नहीं हुई थी, लेकिन अतुल के लिए यह उनकी दूसरी शादी थी। उन्होंने अपनी पहली पत्नी को कैंसर से खो दिया। सुहासिनी ने अपने होने वाले पति से फेसबुक पर मुलाकात की।
फराह खान
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने 39 वर्ष की उम्र में अपनी शादी की।फराह ने फ़िल्म निर्देशक शिरीष कुंदर से शादी की जो उम्र में उनसे 8 साल छोटे थे।फराह खान के इस शादी की खूब आलोचना हुई थी।
उर्मिला मातोंडकर
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन में से एक उर्मिला मातोंडकर ने 42 वर्ष की उम्र में अपना जीवनसाथी चुना।उन्होंने मीर मोहसिन नामक एक मॉडल के साथ विवाह के फेरे लिए।उर्मिला मातोंडकर का एक समय मे अनिल कपूर के साथ नाम जुड़ा था।
प्रिटी जिंटा
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी अपना जीवनसाथी ढूंढने में बहुत देरी की।प्रिटी जिंटा ने 41 वर्ष की उम्र में गेन गुडएनफ के साथ शादी की।इनसे शादी करने के पहले प्रिटी जिंटा का कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ अफेयर चला था।29 फरवरी 2016 को प्रिटी जिंटा ने लॉस एंजिल्स में अपनी शादी की ।
लिजा रे
लिजा रे जिन्होंने फिल्म कसूर में अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में सभी को प्रभावित किया, 40 साल की उम्र में अपने पुराने सलाहकार जेसन देहनी के साथ शादी के बंधन में बंधी।लीजा ने अपनी शादी के बाद यह बयान भी दिया था कि वह लेट से शादी करके बेहद खुश है और अच्छा हुआ कि उन्होंने 20 साल की उम्र में शादी नही की।
रानी मुखर्जी
बॉलीवुड की यह चर्चित अभिनेत्री ने शादी के 7 फेरे 36 वर्ष की उम्र में लिए।रानी मुखर्जी के बारे में यह अफवाह थी कि वह शाहरुख खान से बेहद प्यार करती थी और इस वजह से उन्होंने लम्बे समय तक शादी नही किया था।रानी मुखर्जी ने अपने जीवनसाथी के रूप में फ़िल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा को चुना।