बॉलीवुड की फिल्मों में बात जब हास्य फिल्मों की आती है तब इस सूची में हेराफेरी सीरीज सबसे ऊपर नजर आती है। फिल्म हेरा फेरी का पहला पार्ट हो या दूसरा पार्ट दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी की जुगलबंदी देखते ही बनती है। इस फिल्म की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है और इसका एक एक डायलॉग दर्शकों की जुबान पर हमेशा बैठा रहता है। पिछले कई सालों से दर्शक इस फिल्म के तीसरे पार्ट की उम्मीद में बैठे थे लेकिन हेरा फेरी के मुख्य किरदार में से एक परेश रावल यानी कि बाबू राव ने इस फिल्म के तीसरे पार्ट में काम करने से इंकार कर दिया है और उन्होंने इसकी एक बड़ी वजह भी बताई है। आइए आपको बताते हैं वह बड़ी वजह जिसके कारण परेश रावल हेरा फेरी 3 में काम नहीं करना चाहते।
एक ही तरह के किरदार को निभा कर बोर हुए परेश रावल
फिल्म हेरा फेरी 3 का इंतेजार कर रहे दर्शकों के लिए एक बेहद बुरी खबर है।दरअसल इस फिल्म के मुख्य किरदारों में से एक बाबूराव जिसका किरदार परेश रावल निभा रहे हैं हाल ही में उन्होंने अपने साक्षात्कार में इस फ़िल्म के तीसरे पार्ट में काम न करने की बात कही। इस फिल्म में काम ना करने की वजह भी उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बतायी।बतौर परेश रावल उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों का रोल करने के लिए पहचाना जाता हु और आगे आने वाले समय में भी मैं ऐसा ही करूंगा। मैं एक ही तरह के किरदार में बन्ध कर काम करना नहीं चाहता यह मेरे लिए उबाऊ हो जाता है इसके अलावा परेश रावल ने अपने हेरा फेरी के सह कलाकार अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के बारे में भी बड़ी बात कही।
इस फ़िल्म की जान मैं नही बल्कि अक्षय और सुनील शेट्टी है
फिल्म हेरा फेरी में अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है।हाल ही में परेश रावल ने अपने इन दोनों साथी कलाकारों की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि हो सकता है आगे आने वाले समय में हेरा फेरी 3 बने और वह उसमे ना दिखे लेकिन जब तक इस फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी होंगे यह फ़िल्म कामयाब रहेगी क्योंकि इस फ़िल्म की जान यही दोनों है।परेश रावल ने बताया कि खबरे यह आ रही थी कि हेराफेरी 3 की शूटिंग शुरू होने वाली है और उन्हें यह बात पता तक नही थी।परेश रावल ने बताया कि वह नए और दमदार रोल की तलाश में है और जो भी किरदार चुनौतीपूर्ण लगेगा उन्हें वह जरूर निभाएंगे।