अक्सर अपने बेबाक बयानों और बोल्ड अंदाज से बॉलीवुड की इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने वाली पूनम पांडे इन दिनों कंगना राणावत के सो लॉकअप में नजर आ रही है ।इस शो में भी पूनम पांडे अपनी हरकतों से बाज नहीं आई है और अक्सर इस शो के प्रतिभागियों से तू तू मैं मैं करती नजर आती है। पूनम पांडे पेशे से एक मॉडल है और वह तलाकशुदा है। पिछले ही साल 2021 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सैम से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ महीनों के बाद ही सैम और पूनम पांडे के बीच में बेहद तनावपूर्ण स्थिति बनने लगी जिसके बाद पूनम पांडे और सैम अलग अलग हो गए। हालांकि इसकी वजह उस समय नहीं बताई गई थी लेकिन अब कंगना राणावत के शो लॉकअप में पूनम पांडे ने अपने हसबैंड को लेकर बहुत ही बड़ा खुलासा किया है।
पूनम पांडे का अपने एक हसबैंड पर बहुत संगीन आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों कंगना राणावत के शो लॉकअप में नजर आ रही हैं मकंगना राणावत के इस शो में पूनम पांडे के अलावे भारत के कई चर्चित और मशहूर चेहरे भी इस शो में शामिल है। यह शो इन दिनों बेहद लोकप्रिय साबित हो रहा है क्योंकि इसमें दिए गए टास्क को पूरा करने वाले प्रतिभागी ही अगले राउंड में जा सकेंगे। पूनम पांडे जो पेशे से एक मॉडल और अभिनेत्री हैं इस शो की सबसे मुख्य प्रतिभागियों में से एक हैं। अभी हाल ही में इस शो के दौरान पूनम पांडे ने अपने निजी जिंदगी के बारे में खुलासा किया। अपनी निजी जानकारियां साझा करते हुए पूनम पांडे बेहद भावुक दिखी और उन्होंने अपने एक्स हसबैंड को लेकर काफी बड़ा बयान दिया ।उन्होंने अलग होने की वजह भी बताई जिसके बाद उनकी बातें सुनकर वहां मौजूद सभी प्रतिभागियों की आंखें भी बेहद नम हो गई।
प्रताड़ित होने की वजह से देना पड़ा तलाक
अक्सर चर्चाओं में रहने वाली पूनम पांडे एक बार फिर से मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर चुकी हैं। 2011 में भारत के विश्व कप जीतने की खुशी में टॉपलेस होने वाली पूनम पांडे अक्सर सुर्खियों में आ जाती है। पूनम पांडे फिलहाल अकेली है और इन दिनों कंगना राणावत के सो लॉकअप में नजर आ रही हैं। पूनम पांडे ने अपनी जिंदगी के बारे में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके एक्स हसबैंड बॉम्बे सेम जिनसे उन्होंने लव मैरिज की थी वह शादी के बाद उन्हें बहुत प्रताड़ित किया करते थे। पूनम ने आगे बताया कि शादी के कुछ दिनों तक सब बेहद ठीक रहा था लेकिन जब हनीमून से वापस लौटी तब उनके पति के स्वभाव में बदलाव आ चुका था और उन्हें कुत्तों की तरह मारता था जिस वजह से वह उनसे आजीज हो चुकी थी और फिर उन्होंने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया।