बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रीति जिंटा और आईपीएल फ़्रेंचाइज़ किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रिटी जिंटा ने 2022 आईपीएल के होने वाले ऑक्शन के पहले यह बड़ा बयान दे दिया है कि वह इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में शिरकत नही कर सकेंगी।उनके इस बयान से हैरत इस लिए भी बढ़ जाती है कि 2022 की नीलामी आईपीएल की इतिहास की सबसे बड़ी नीलामी होंगी ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन का ऐसे अचानक ऑक्शन में शामिल न होना थोड़ा अजीब लगता है।यह पूछे जाने पर की आखिर वह कौन सी वजह है तो उन्होंने इसकी एक बड़ी वजह बताई ।
पंजाब की सह मालकिन है प्रिटी जिंटा, सिर्फ 23 % शेयर है उनका
किंग्स इलेवन पंजाब की बात जब आती है तो हमारे सामने प्रिटी जिंटा का चेहरा सामने आता है लेकिन आपको बता दे कि प्रिटी जिंटा सिर्फ अकेली ही इस टीम की मालकिन नही है इनके अलावे पंजाब किंग्स के दो और मालिक है ।प्रिटी जिंटा का तो पंजाब किंग्स पर आधा मालिकाना हक भी नही है ।पंजाब किंग्स के शेयर में प्रीति जिंटा का 23 % नेस वाडिया का 23 % और मोहित बर्मन का 46 % हिस्सा है।
के एल राहुल छोड़ चुके है साथ, बिना कप्तान और मालकिन के पंजाब किंग्स
2022 में आईपीएल में दो नई टीमो की एंट्री हुई है और इस बार के मेगा ऑक्शन में 300 खिलाड़ियों में अपना नामांकन दिया है ऐसे में पिछले 12 सीजन से अपनी पहली खिताब ढूंढ रही है।पंजाब के कप्तान के एल राहुल अहमदाबाद फ़्रेंचाइज़ से जुड़ चुके है पंजाब को छोड़ कर लेकिन पंजाब के पास इस बार बढ़िया मौका है अपनी टीम में बढ़िया खिलाड़ियों को लेने का और इस बार उनके पास सबसे अधिक राशि भी है 72 करोड़ जो सभी टीमो में सबसे अधिक है ।पंजाब किंग्स तीन मालिकाना हक वाली इस टीम है लेकिन इसकी पहचान अक्सर प्रिटी जिंटा को लेकर होती है लेकिन प्रिटी ने इस बार ऐन मौके पर खुद को ऑक्शन से दूर कर लिया है।
अपने बेटे को नही छोड़ सकती अकेला-प्रिटी जिंटा
किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालकिन प्रिटी जिंटा ने ऑक्शन में ना शामिल होने की अपनी वजह बताते हुए कहा कि इस समय मैं भारत मे नही आ सकती ,यह समय सिर्फ मैं अपने प्यारे छोटे बच्चों के साथ बिताना चाहती हु उन्हें मेरी जरूरत है और मैं इन्हें नही छोड़ सकती।प्रिटी जिंटा की हाल ही में पिछले साल नवंबर2021 में सरोगेसी के जरिये जुड़वा बच्चे पैदा हुए है
और उनकी देखभाल करने के लिए ही वह आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल नही हो रही है।अब ऐसे में देखना यह है कि मेगा ऑक्शन में बिना प्रीती जिंटा के पंजाब किंग्स किसके साथ उतरती है।