सोशल मीडिया पर इन दिनों नागौर जिले में संपन्न हुई एक शादी बहुत चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल राजस्थान के नागौर जिले में एक बिटिया की शादी में ननिहाल पक्ष से इतनी बड़ी धनराशि मायरा के रूप में भेंट दी गई है जिसको देखने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भी लोग आते नजर आए क्योंकि इस मायरा में तकरीबन तीन करोड़ 21 लाख रुपए खर्च हुए हैं जिसको सुनकर किसी को भी यकीन नहीं आ रहा है कि कोई ननिहाल पक्ष अपनी बिटिया की शादी के लिए इतनी बड़ी धनराशि खर्च कर सकता है। आइए आपको बताते हैं इतनी बड़ी धनराशि के साथ अपनी भांजी की शादी कैसे एक मामा ने बहुत धूमधाम के साथ करवाई जिसको देखकर दुल्हन और उसके माता-पिता की आंखों में भी आंसू आ गए।
घेवरी देवी की बिटिया की शादी में नाना और मामा ने भरा करोड़ों रुपए का मायरा
राजस्थान के नागौर जिले में हुई शादी इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल बीते बुधवार को घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की शादी कैलाश के साथ संपन्न हुई। यहां पर अनुष्का के नाना भंवरलाल गरवा अपने तीनों बेटे हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ करोड़ों रुपये का मायरा भरकर इतिहास के पन्नों में शुमार हो गए। बताया जा रहा है कि पूरे राजस्थान में इससे महंगा मायरा आज तक नहीं भरा गया है। भंवरलाल गरवा ने अपनी नातिन अनुष्का को 81 लाख रुपये नगद, नागौर में मेन रोड पर 30 लाख का प्लॉट, 16 बीघा खेत के अलावा 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी, एक नया ट्रैक्टर और ट्रॉली जिसमें अनाज पूरी तरह से भरा हुआ था और एक स्कूटी तोहफे में दी है। आइए आपको बताते हैं इसके अलावा भी नाना और उनके तीन बेटों ने मिलकर कैसे अपनी नातिन की शादी धूमधाम के साथ करवाई है।
रुपयों से सजी ओढ़नी पहनकर दुल्हन पहुंची जयमाला पर
राजस्थान में मायरा भरने की जो प्रथा है उसमें एक ऐसा महंगा मेरा हाल फिलहाल में चर्चाओं में है जिसकी तुलना किसी और के साथ नहीं की जा सकती। 81 लाख रुपए नगद लेकर खुद अनुष्का की मां अपने सिर पर टोकरी लेकर पहुंची जहां देखते ही देखते दूरदराज के क्षेत्रों से आए लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली क्योंकि राजस्थान में इससे आलीशान शादी आज तक संपन्न नहीं हुई थी। दरअसल अनुष्का पूरे परिवार की इकलौती लड़की है और इसी वजह से पूरा ननिहाल पक्ष यह चाहता था कि उसकी शादी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे जिसकी वजह से ही नाना और मामा सब ने मिलकर अपनी बिटिया रानी को बहुत खूबसूरत तरीके से तोहफा दिया है।