बॉलीवुड की फिल्मों में कई ऐसे दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं जिन्होंने एक से ज्यादा शादियां की हैं। कुछ अभिनेता तो चार-चार शादियां कर चुके हैं। कुछ मजबूरी में अपने बच्चों के लिए दूसरी शादी कर चुके हैं। उनमें से एक अभिनेता में राजपाल यादव का नाम शामिल होता है। राजपाल यादव फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन माने जाते हैं और उनका व्यवहार भी लोगों को बेहद पसंद आता है। हाल ही में यह अभिनेता तब लोगों के बीच चर्चाओं में आया है जब उनकी शादी की 22वीं एनिवर्सरी थी और इस मौके पर लोगों ने जब उनकी दूसरी पत्नी राधा यादव को देखा है, तब सबका यही कहना है कि वह तो बिल्कुल परियों की रानी नजर आती हैं। राजपाल यादव की राधा यादव से मुलाकात भी बहुत ही मजेदार रही थी।
राजपाल की दूसरी पत्नी हैं राधा यादव

राजपाल यादव ने कई दफा इंटरव्यू में यह बताया है कि पहली पत्नी के गुजरने के बाद वह बहुत ही ज्यादा अवसाद में थे। इसके अलावा दो बच्चों की परवरिश भी उन्हें करनी थी, जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान चल रहे थे। इन सब के बीच साल 2003 में वह द हीरो की शूटिंग के लिए कश्मीर गए थे और यहीं पर उनकी पहली मुलाकात राधा यादव के साथ हुई थी। राजपाल यादव का कहना था कि उन्होंने आज तक राधा यादव से खूबसूरत लड़की नहीं देखी थी।
राधा को देखते ही हो गया था राजपाल को प्यार

राजपाल यादव का कहना है कि उन्होंने जब राधा यादव को पहली बार कश्मीर में देखा था तो वह मदहोश हो गए थे। हालांकि, उन्होंने खुद पर संयम रखा था और बस कुछ देर तक ही दोनों की बातचीत हुई थी। लेकिन राधा के दिल में भी राजपाल यादव के लिए प्यार की घंटी बज चुकी थी। इसी वजह से जब फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हुई और राजपाल यादव वापस इंडिया में आ गए, तो राधा यादव भी उनके पीछे आ गईं। राधा यादव का कहना था कि राजपाल यादव ने उनका दिल चुरा लिया था और इसी वजह से माता-पिता के खिलाफ जाकर वह उनके पास आ गई थीं, जिसके बाद राजपाल यादव ने भी उन्हें अपनी दूसरी पत्नी बना लिया।