रामनवमी के दिन में करे यह शुभ कार्य और करे इन चीजों की खरीदारी, बरसेगी श्री राम की कृपा

श्रीराम नवमी पर्व पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार श्रीराम नवमी उत्सव पर पुष्य नक्षत्र का संयोग दिन भर रहेगा, साथ ही रवि योग और सर्वार्थसिद्धि अन्य शुभ योग भी इस दिन बन रहे हैं। रवि और पुष्य नक्षत्र के संयोग से रवि पुष्य का दुर्लभ योग इस दिन बन रहा है। रवि पुष्य को खरीदी का महामुहूर्त भी कहा जाता है।

पुष्य नक्षत्र को ज्योतिष शास्त्र में सबसे शुभ नक्षत्र माना गया है। ये नक्षत्र जिस दिन होता है, उसी के साथ मिलकर शुभ योग बना लेता है, जैसे इस बार ये नक्षत्र 10 अप्रैल, रविवार को पूरे दिन रहेगा, जिससे रवि-पुष्य नाम का शुभ योग पूरे दिन रहेगा। रवि पुष्य का महायोग भी कहा जाता है। इस योग में की गई पूजा, उपाय, खरीदी, हवन आदि कई गुना फल देते हैं। इस शुभ योग में वाहन, भूमि, भवन आदि खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है।

पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थसिद्धि और रवि योग भी है इस दिन-:

10 अप्रैल,रविवार को पुष्य नक्षत्र के साथ ही सर्वार्थसिद्धि और रवि योग नाम के 2 अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं। एक ही दिन में 3 शुभ योग होन के चलते इस बार श्रीराम नवमी का पर्व और भी खास हो गया है। ज्योतिषीय परिभाषा के अनुसार सूर्य जिस नक्षत्र पर हो, उस नक्षत्र से वर्तमान चंद्र नक्षत्र चौथा, छठा, नवां, दसवां, तेरहवां और बीसवां हो तो रवियोग बनता है। ऐसा ही योग इस बार बन रहा है।

क्या काम करते हैं इन शुभ योगों में?

  1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रवि योग, सर्वार्थसिद्धि और पुष्य नक्षत्र ये तीनों ही बहुत शुभ योग होते हैं। चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन इतने सारे शुभ योग बनने से इस दिन देवी आराधना करना सर्वोत्तम रहेगा।
  2. भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर हवन व अन्य धार्मिक कार्य करना भी इस दिन शुभ रहेगा, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी। परिवार के लोगों में प्रेम बना रहेगा।
  3. पुष्य नक्षत्र में वाहन, भूमि, भवन, आभूषण खरीदने से इनसे लाभ की स्थिति बनती है। इस नक्षत्र में जो कार्य प्रारंभ किया जाता है, उसमें उत्तरोत्तर प्रगति होती है। इस शुभ योग में नई दुकान, प्रतिष्ठान का शुभारंभ करना शुभ रहेगा।

4.श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर गरीबो को भोजन करवाये इससे आपके सारे रुके हुए कार्य यथाशिघ्र ही सम्पन्न हो जाएंगे एवं श्री राम की कृपा आपके उपर बरसेगी।सम्भव हो तो गरीबो को पीला वस्त्र भी दान करे।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Shubham Tiwari

Shubham Tiwari is the Founder and editor of Gyan Sankhya. Having more than 5+ years of experience in Bollywood News writing covering all the biggest happenings of The B-Town.