इन दिनों विश्व क्रिकेट में अगर किसी का नाम सबसे ज्यादा प्रचलित है तो वह है विराट कोहली का। विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और बल्लेबाज़ी में कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं जो विराट कोहली के रिकॉर्ड बुक में ना हो। उनकी तारीफ उनके प्रतिद्वंदी खिलाड़ी भी करते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के लीजेंड क्रिकेटर राशिद लतीफ का एक बड़ा बयान आया है। राशिद लतीफ ने विराट कोहली को अपने टीम में लेने का फरमान सुनाया है। उनका कहना यह है कि उनकी टीम में विराट कोहली और उनके देश के भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम अगर हो तो उन्हें टीम में किसी अन्य खिलाड़ियों की जरूरत नहीं है। उन्हें बस नौ और लकड़ियों के टुकड़े दे दिए जाएं तो वह वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकते हैं।आपको बता दें कि बाबर आजम भी पिछले कुछ सालों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
मैंचेस्टर यूनाइटेड के एलेक्स फर्ग्यूसन की कॉपी है यह बयान
विश्व क्रिकेट के लीजेंड क्रिकेट क्रिकेटर राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के अभी के समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम और विश्व क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी वर्ल्ड कप में उन्हें अगर अपनी टीम में किसी खिलाड़ियों को चुनना हो तो वह विराट कोहली और बाबर आजम को चुनेंगे। उसके अलावा उन्हें 9 लकड़ियों के टुकड़े दे दिए जाएं। यह डायलॉग इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच एलेक्स फर्ग्यूसन ने अपनी टीम के जिदाने नामक खिलाड़ी के बारे में यह डायलॉग कहा था। उनका कहना था कि उनकी टीम में जिदाने और 10 लकड़ियों के टुकड़े दे दो तो मैं चैंपियंस लीग जीत सकता हूं ठीक कुछ ऐसा ही बयान राशिद लतीफ ने दिया है।
प्रतिद्वंद्वी भी करते है विराट कोहली की तारीफ
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली का फॉर्म उस स्तर का नहीं रहा है जिसके लिए वह माने जाते हैं। वही पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम ने पिछले डेढ़ से दो सालों में बेहतरीन प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और वह इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की प्रयास में है। इसी दौरान पाकिस्तान के लीजेंड का यह बड़ा बयान आया है। आपको बता दें कि विराट कोहली और बाबर आजम को एक दूसरे से काफी तुलना की जाती है लेकिन कई मायनो में देखा जाए तो विराट कोहली ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है यह खुद राशिद लतीफ ने भी बताया। उनका कहना है कि बाबर आजम को विराट कोहली की बराबरी करने में अभी बहुत समय लगेगा। देखना यह है कि विराट कोहली और बाबर आजम का इस बयान पर क्या रिप्लाई आता है।