केजीएफ के तीसरे पार्ट में काम करना चाहती है रश्मिका, पुष्पा को भी छोड़ने को तैयार

इन दिनों बॉलीवुड हो या टॉलीवुड हर जगह सिर्फ एक ही फिल्म का खुमार छाया है और वह है रॉकस्टार यश कि फ़िल्म केजीएफ 2। इस फ़िल्म ने कई ऐसे कीर्तिमान रच दिये है जिसको देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। चाहे वह आम जनता हो या कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी हर कोई इस फिल्म की भव्यता की तारीफ कर रहा है। अब इस फ़िल्म की तारीफ़ करने वालों में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं भारत के नेशनल क्रश की जो है रश्मिका मंदाना। आपको बता दें कि फिल्म केजीएफ 2 की तारीफ़ में रश्मिका मंदाना ने यहां तक बोल दिया कि वह इस फ़िल्म से बेहद प्रभावित हुई हैं और आगे चलकर इस फिल्म में काम करना चाहती है। यहां तक कि वह इसके लिए निर्देशकों से फ़ीस भी नहीं लेगी।

बिना फीस के काम करेगी रश्मिका

केजीएफ 2 की अपार सफलता सबके सर पर चढ़कर बोल रही है। इस फिल्म को जिस किसी ने भी देखा वह तारीफ के पुल बांधते हुए नजर आया है। इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है भारत की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का। आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री हैं और उनके नाम पर कई शानदार फिल्म्स भी दर्ज है। लेकिन उन्होंने जब से फिल्म केजीएफ2 देखा है वह रॉकस्टार यश की दीवानी हो गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले इतनी भव्य फ़िल्म मैंने कभी नहीं देखी। मैं अपने जीवन में ऐसी फिल्मों में ही काम करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं इससे जुड़े फिल्मों में आगे आने वाले दिनों में जरूर काम करूंगी। इसके लिए बकायदा उन्होंने फिल्म के निर्देशक से बात भी की है। अगर ऐसा होता है तो रश्मिका मंदाना केजीएफ 3 में नजर आ सकती हैं। इससे पहले बाहुबली फेम प्रभास की भी केजीएफ टीम से जुड़ने की खबर सामने आ रही है।

केजीएफ 3 में प्रभास-रश्मिका की जोड़ी?

फिल्म केजीएफ 2 का खुमार अभी दर्शकों के सर से उतरा भी नहीं है कि अभी से ही केजीएफ 3 की चर्चाएं जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। दरअसल इस फ़िल्म के आगामी पार्ट की शूटिंग के लिए पहले ही कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का नाम सामने आ चुका है। इस फिल्म के सूत्रों के से पता चला है कि बाहुबली 2 फेम प्रभास नजर आने वाले हैं लेकिन अब केजीएफ के तीसरे पार्ट में काम करने के लिए रश्मिका मंदाना भी इच्छुक हो गई हैं और उन्होंने बताया है कि वह केजीएफ के तीसरे पार्ट में काम करना चाहती हैं। दरअसल रश्मिका मंदाना ने जब से यह फ़िल्म देखी है तब से ही इसकी दीवानी हो गई है और उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें इस फ़िल्म में काम करने का मौका मिलता है तो वह निर्देशक से फीस भी नहीं लेंगी। अगर ऐसा होता है तो प्रभास और रश्मिका मंदाना के नाम जुड़ने के बाद यह फिल्म एक बहुत ही भव्य फ़िल्म बन जाएगी।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Dewangi Sharma

Hello Readers! I am Dewangi Sharma. I am bollywood news writer. I love to read and write about bollywood celebs. I am having more than 5+ years of writing bollywood news.

One comment

  1. Roky bhai is roky bhai
    Or movie inke bina kuch v nahi