बात जब दक्षिण सिनेमा की आती है तो सबसे पहले हमारे जेहन में निर्देशक एस एस राजमौली जी का नाम आता है जिन्होंने दशक की बेहतरीन फ़िल्मो में से एक बाहुबली को हमारे सामने पर्दे पर उतारा। अब खबर सामने आ रही है कि बाहुबली की ही तर्ज पर एक और भव्य फ़िल्म का निर्माण होने जा रहा है और वो भी दक्षिण भारत मे ही जिसके बाद इस बात को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है कि आखिर क्या बजट होगी इस फ़िल्म की और इस भव्य फ़िल्म में अदाकारी कौन करेगा तो आइए आपको बताते है आने वाली इस भव्य फ़िल्म के निर्माण के बारे में।
साउथ के शंकर होंगे निर्देशक, अभिनेता में रामचरण का नाम तय
फ़िल्म निर्देशक एस एस राजमौली जी के बाद अब दक्षिण के बड़े निर्देशकों में गिने जाने वाले शंकर अब 2023 में पैन इंडिया के तहत एक पोलिटिकल ड्रामा फ़िल्म बनाने जा रहे है, इसके प्रोड्यूसर होंगे दिल राजू और यह फ़िल्म 2023 के मकर सक्रांति के दिन रिलीज होने की संभावना बतायी जा रही है फ़िल्म के मेकर्स इसको बाहुबली से भी भव्य बता रहे है।
फ़िल्म की स्क्रिप्ट है तैयार, अभिनेताओं के नाम को लेकर संशय
चूंकि इस फ़िल्म का बजट 350 करोड़ से भी अधिक का होने जा रहा है तो मेकर्स इसके स्क्रिप्ट पर काफी मेहनत कर रहे है और इस फ़िल्म के स्क्रिप्ट के बारे में कुछ भी बताने से डर रहे है। फ़िल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है और फ़िल्म के मुख्य अभिनेता का नाम फाइनल हो चुका है और वह है साउथ के सुप्रसिद्ध रामचरण जिनकी हाल में मार्च में फ़िल्म आर आर आर रिलीज होने वाली है। उमीद जताई जा रही है कि फ़िल्म बाहुबली की ही तरह इस फ़िल्म को भी हिंदी में तमिल सिनेमा के साथ रिलीज किया जाएगा।
कब तक तैयार हो जाएगी यह फ़िल्म
फ़िल्म से जुड़े सूत्रों से माने तो यह फ़िल्म 2022 के जुलाई तक बन कर समाप्त हो जाएगी लेकिन वीएफएक्स और एडिटिंग के कामो में समय अधिक लग सकता है इसलिए मान कर चला जाए तो यह फ़िल्म साल के अंत तक ही तैयार हो पाएगी।
क्यों है दर्शको को इंतेजार शंकर की इस फ़िल्म का?
फ़िल्म निर्देशक शंकर ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और वह सिर्फ भव्य फिल्मो के निर्माण के लिए जाने जाते है। रामचरण के साथ इस अनाम फ़िल्म को इसलिए भी बहुत ज्यादा तवज्जो दी जा रही है क्यों कि इसकी तुलना सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म बाहुबली से की जा रही है अब देखना यह है कि क्या सच मे शंकर निर्देशक एस एस राजमौली जी की बराबरी कर पाएंगे या उनसे आगे निकल जाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। शंकर की पिछली फिल्म जो आयी थी वह उनकी रजनीकांत की 2.0 थी जो काफी बिग बजट फ़िल्म थी ऐसे में इस फ़िल्म का बजट 350 करोड़ रुपये आंकी जा रही है लेकिन प्रमोशन वगैरह लेकर यह बजट और भी ऊपर जा सकती है।