बॉलीवुड की फिल्मों में कई ऐसे दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादियां की हैं। इन्हीं दिग्गज अभिनेताओं में संजय दत्त का नाम भी शामिल होता है। फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक के नाम से पहचाने जाने वाले संजय दत्त अक्सर अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त की वजह से चर्चा में रहते हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं। इन सबके बीच, हाल ही में अब संजय दत्त अपनी दूसरी पत्नी की वजह से चर्चा में हैं। मान्यता से पहले संजय दत्त का रिया पिल्लई के साथ गहरा रिश्ता था, लेकिन अब वह कहां और किस हाल में जी रही हैं, इसकी जानकारी भी सबको लग चुकी है।
रिया पिल्लई से अलग हो गए संजय दत्त

संजय दत्त ने जब मान्यता दत्त से शादी की थी, तब हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि रिया पिल्लई के साथ उनका रिश्ता बहुत खूबसूरत माना जाता था। साल 1998 में उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता कुछ खास नहीं चला। साल 2008 में ही संजय दत्त ने रिया से अलग होने का ऐलान कर दिया था, और उनके नजदीकियां मान्यता दत्त के साथ बढ़ने लगी थीं। हालांकि मान्यता दत्त से शादी करने के बाद संजय दत्त अब सेटल हो चुके हैं, लेकिन उनकी दूसरी पत्नी कहां रह गईं, इसकी जानकारी अब सबको मिल चुकी है।
संजय दत्त की दूसरी पत्नी इस हाल में जी रही है जिंदगी

संजय दत्त से अलग होने के बाद रिया पिल्लई, टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं। लेकिन साल 2015 में ये दोनों भी एक-दूसरे से अलग हो गए थे। रिया ने लिएंडर पेस के खिलाफ कुछ आरोप भी लगाए थे, जिसकी वजह से वह काफी चर्चाओं में रही थीं। फिलहाल रिया पिल्लई की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती हैं। उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी है और अब फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर रही हैं। वह अपनी इकलौती बेटी आयाना के साथ अलग ही जीवन जी रही हैं। जब उनसे पूछा जाता है कि संजय के साथ उनकी बातचीत कैसी है, तो इस मामले पर वह चुप ही रह जाती हैं।