विवादित मुकाबले में राजस्थान की रोमांचक जीत, मैदान से बाहर आने को बोला ऋषभ पन्त ने

इंडियन प्रीमियर लीग में हर दिन बेहद रोमांचक मुकाबले होते रहते हैं लेकिन शुक्रवार को हुए मुकाबले में दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक बहुत बड़ा विवाद हो गया जिस वजह से खेल को कुछ देर तक रोकना पड़ गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 15 रनों से शानदार जीत दर्ज की राजस्थान की सात मुकाबले में यह पांचवीं जीत हो गई है और अंक तालिका में वह दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है वहीं दिल्ली की सात मुकाबलों में यह तीसरी हार है और अंक तालिका में छठे स्थान पर फिसल गया है। आइए बताते हैं वह विवाद जिसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त ने मैदान से खिलाड़ियों को वापस आने को बोल दिया।

जॉस बटलर का शतक और सैमसन के धुआंधार पारी की बदौलत राजस्थान ने दिल्ली को चटाई विवादित मुकाबले में धूल

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है इस टीम के सलामी बल्लेबाज जोश बटलर अपने बल्ले से लगातार आग उगल रहे हैं और दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 का अपना तीसरा शतक बनाते हुए राजस्थान की टीम को 222 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया उनका साथ दिया टीम के कप्तान संजू सैमसन ने ।राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसके बाद दिल्ली को 223 रनों का लक्ष्य मिला दिल्ली इसके जवाब में 207 रनों पर ही सिमट गई लेकिन दिल्ली की पारी के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब दिल्ली के कप्तान ने बीच मैदान पर खेल रोक दिया और अपने खिलाड़ियों को पवेलियन वापस आने के लिए बोलने लगे।

ऋषभ पंत का अंपायर से विवाद, रोमन पॉवेल को वापस बुलाने लगे

राजस्थान और दिल्ली के बीच शुक्रवार को हुए मुकाबले में एक विवादित मामला देखने को मिला। आखिरी ओवर में दिल्ली को 6 गेंदों में 36 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर खतरनाक बल्लेबाज रोमन पॉवेल थे। उन्होंने पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के जड़े पर तीसरी गेंद जब उन्होंने खेली तो उसको भी उन्होंने सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया लेकिन उनके हिसाब से यह गेंद नो बॉल थी यही मांग डगआउट से दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी कर रहे थे लेकिन अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला इस वजह से वहां का माहौल बेहद गर्म हो गया और ऋषभ पंत मैच को रुकवा कर अपने खिलाड़ियों को वापस पवेलियन में बुलाने लगे।हालांकि टीम के शीर्ष खिलाड़ियों के बीचबचाव के बाद पन्त शांत हुए लेकिन नाराजगी उनके चेहरे पर साफ दिखी।

Gyan Sankhya Google News Publication

About Rahul Randhawa

Hi! I am Rahul Randhawa. I am expert in cricket news. I love to read and write news on all the happenings of cricket world.