भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मुकाबले की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 95 रनों से हराकर तीन मुकाबले की इस सीरीज को अपने नाम कर लिया।इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी का आगाज शानदार ढंग से किया।इस सीरीज में रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज भले ही शानदार प्रदर्शन नही कर पाए हो लेकिन उनकी कप्तानी ने सबका दिल जीत लिया चाहे वो क्षेत्ररक्षण में बदलाव हो या गेंदबाजी में रोहित हर मोर्चे पर अव्वल रहे लेकिन बस एक चूक कर गए रोहित शर्मा आइये जानते है उनकी वह चूक।
बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भी हुए फेल
भारत और वेस्टइंडीज के मुकाबले में भारतीय टीम ने भले ही सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया हो लेकिन भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म ने भारत की चिंता बढ़ा दी है।इस सीरीज के 3 मुकाबले में रोहित शर्मा ने जहा सिर्फ 78 रन बनाए तो विराट कोहली सिर्फ 26 रन बना सके।2016 के बाद यह पहला मौका था जब विराट कोहली किसी एकदिवसीय सीरीज में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे हो।तीसरे मुकाबले में बल्ले से नाकाम रहे रोहित शर्मा मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक पत्रकार पर तब भड़क गए जब पत्रकार ने विराट कोहली के बारे में यह बड़ी बात कह दी।
क्या गिर गया है विराट कोहली का कॉन्फिडेंस?
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा जहा युजवेंद्र चहल पर गुस्सा हो गए थे जब क्षेत्ररक्षण के दौरान चहल थोड़े से सुस्त नजर आ रहे थे वही तीसरे मुकाबले में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे एक पत्रकार ने विराट कोहली को लेकर एक सवाल कर दिया जिससे रोहित शर्मा गुस्से में आग बबूला हो गए ।सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकार ने उनसे विराट कोहली के बारे मे सवाल करते हुए कहा कि क्या विराट कोहली का कॉन्फिडेंस गिर गया है? इस बात पर नव नियुक्त कप्तान रोहित शर्मा चिढ़ गए और उन्होंने पत्रकार को फटकार लगा दी उन्होंने पत्रकार को आड़े हाथों लिया और बोले कि क्या बात कर हो तुम्हे पता भी है तुम किसके बारे में बोल रहे हो ,विराट कोहली का कॉन्फिडेंस गिर गया क्या सच मे? उनके इस बयान के बाद खबरें ऐसी आ रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच का मतभेद खत्म हो गया है।
औसत रहा विराट का प्रदर्शन
पिछले 3 साल से अपने 71वी सेंचुरी का इंतेजार करवा रहे विराट कोहली से उनके फैंस को इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी क्योंकि उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ औसत बेहद शानदार रहा है लेकिन विराट कोहली का खराब फॉर्म यहाँ भी बरकरार रहा।कोहली ने 3 मुकाबलों में 8 की औसत से सिर्फ 26 रन बनाए ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कोहली का अच्छा दौर खत्म हो चुका है। बहरहाल यह आने वाले सीरीज में पता चल जाएगा वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की T20 सीरीज 16 फरवरी से शुरू होगी जिसके अहम सदस्य है विराट कोहली।